KBC 15: अम‍िताभ बच्‍चन के शो में उनकी बोलती बंद करेंगी बेटी और नातिन, जया बच्‍चन ने भी लगाई डांट!

अमि‍ताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में हॉटसीट पर बैठे कंटेस्‍टेंटों से अक्‍सर कई पर्सनल सवाल पूछते हैं. इतना ही नहीं, कई बार तो ब‍िग बी म‍ियां-बीवी के झगड़े सुलझाते हुए भी नजर आते हैं. लेकिन केबीसी के 1000वें एपिसोड में अम‍िताभ बच्‍चन के ल‍िए सारा पास उलटा पड़ने वाला है. पहली बार इस शो में उनकी खुद की कई पोल खुलने वाली हैं. ब‍िग बी की ये सारी पोल खोलने का काम और कोई नहीं बल्कि उनकी खुद की बेटी श्‍वेता बच्‍चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda), नातिन नव्‍या नंदा (Navya Naveli Nanda) और पत्‍नी जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) करने वाली हैं. शुक्रवार को टेलीकास्‍ट होने वाले एपिसोड में बच्‍चन परिवार के वो सीक्रेट्स जानने को म‍िलेंगे जो इससे पहले कभी सुनने को नहीं म‍िले.

दरअसल अम‍िताभ बच्‍चन भले ही सोशल मीडिया पर क‍ितने ही एक्टिव क्‍यों न हो, लेकिन उनकी पर्सनल ज‍िंदगी की बातें कम ही फैंस को पता चलती हैं. इतना ही नहीं, बच्‍चन परिवार भी अपनी न‍िजी ज‍िंदगी को लेकर काफी प्राइवेट है. पर इस बार केबीसी पर दर्शकों को इस परिवार के कई मजेदार क‍िस्‍से सुनने को म‍िलेंगे. केबीसी के 1000वें एपिसोड अम‍िताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता बच्‍चन और उनकी नातिन नव्‍या नंदा हॉटसीट पर बैठी नजर आएंगी. शो के नए प्रोमो में सामने आया है कि कैसे उनके घर की मह‍िलाएं अपने सवालों से उनकी बोलती बंद कर देती हैं.

नए प्रोमो में ब‍िग बी की पत्‍नी और एक्‍ट्रेस-पॉलीटीशन जया बच्‍चन पति की श‍िकायत करते द‍िखती हैं. वह कहती हैं, ‘आप इनको फोन करिए, कभी फोन उठाते नहीं…’ इसपर अम‍िताभ सफाई देते हैं, ‘इंटरनेट बंद हो तो हम क्‍या करें भाई..’. यहां उनकी बेटी ही बोलते हुए नजर आती हैं, ‘सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे, ट्वीट करेंगे..’. वहीं ब‍िग बी की नातिन नव्‍या उनसे पूछते हुए नजर आ रही हैं, ‘जब हम पार्लर से आते हैं और नानी से आप कहते हैं कि जया आप क‍ितनी अच्‍छी लग रही हैं, तो आप झूठ बोल रहे होते हैं या सच में कहते हैं.’ इसपर ब‍िग बी तुरंत कहते हैं, ‘जया आप क‍ितनी अच्‍छी लग रही हैं.’ जवाब में जया कहती हैं, ‘झूठ बोलते हुए ब‍िलकुल अच्‍छे नहीं लगते…’

बता दें कि अम‍िताभ बच्‍चन साल 2000 से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्‍ट कर रहे हैं. इस शो ने सफलता की कई कहान‍ियां रची हैं.

Source link

Leave a comment