KBC के 21 साल का सफर देख नम हुईं अमिताभ बच्चन की आंखें, 1000वें एपिसोड पर बोले- ‘खेल अभी खत्म नहीं हुआ’

‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)’ पिछले 21 सालों से लोगों को उनते ज्ञान के बल पर लखपति और करोड़पति बना रहा है. कई लोगों के सपने इस शो से सकार हुए हैं. घर, गाड़ी, माता-पिता के इलाज और न जाने कौन-कौन सी ख्वाहिशों के साथ कंटेस्टेंट्स यहां पहुंचे और सवालों को जवाब देकर शो के सफर को 21 साल का पूरा कर दिया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शो के किंग साबित हुए. उन्होंने अपनी सहजता से शो को लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. शो जल्द एक हजार एपिसोड पूरे (1000th episode of KBC) करने जा रहा है. इस खास मौके पर अपनी 21 साल के सफर को देख बिग बी की आंखे (Amitabh Bachchan became emotional) नम हो गईं.

नम हुईं बिग बी की आंखें
‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ हर सीजन की तरह हिट है. शो के एक हजार एपिसोड पूरे (1000th episode of KBC) होने पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने परिवार को शामिल करने जा रहे हैं. शो में बेटी श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा पहुंचनी वाली हैं. शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी की आंखे नम होती नजर आ रही हैं.

अमिताभ बोले- ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई
वीडियो को कुछ देर पहले सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में श्वेता और नातिन नव्या का बिग बी स्वागत करते हैं और कहते हैं मौका खास था, इसलिए सोचा परिवार को शामिल किया जाना चाहिए. श्वेता, बिग बी से पूछती हैं, ‘पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह 1000वां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?’ अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई.’ इसके बाद 21 साल की कहानी को दुनिया के सामने पेश किया गया.

शुक्रवार होगा और शानदार
वीडियो के कैप्सन में लिखा है, ‘चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर. देखिए इस पूरी जर्नी की एक झलक, इस पूरे एपिसोड को देखना मत भूलिएगा. कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में, इस शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर.’ यहां देखें वीडियो-

खेल अभी खत्म नहीं हुआ है
वीडियो में पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाठे के साथ-साथ पहली महिला करोड़पति और पहले जूनियर करोड़पति को भी दिखाया गया है. बताया गया है कि कैसे साल 2000 में 3 जुलाई को शुरू हुआ ये शो आज लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इस भावुक वीडियो को देख आखिर में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘…खेल को आगे बढ़ाते हैं… क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है… है कि नहीं.’

Source link

Leave a comment