नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीते दो साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी शादी की तस्वीरें तो वायरल हुई थीं लेकिन तस्वीरों में से दूल्हा यानी उनके पति रितेश (Rakhi Sawant husband Ritesh) गायब थे. फिर खबर आई कि वह ‘बिग बॉस 14’ में आने वााले हैं, फिर नहीं आए. लेकिन अब ये लुका छिपी का खेल खत्म हो गया है और पहली बार सोशल मीडिया पर रितेश और राखी एक साथ नजर आ रहे हैं. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर से दोनों की वीडियो वायरल हो रही है.
राखी ने पति की आरती उतारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें राखी सावंत के हाथ में आरती की थाली है. वह एक शख्स का स्वागत कर रही हैं और उनके साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स हैं. साथ में बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है, ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी.’ आरती उतारते हुए राखी कहती हैं कि 11 मुल्कों की पुलिस रितेश को खोज रही थी अब वह सामने हैं. देखिए ये VIDEO…
लोगों के मन में थे कई सवाल
अब तक राखी की शादी को लेकर उनके फैंस के मन में कई तरह के सवाल थे. क्योंकि लोग कहते थे कि अगर शादी सच में की है तो राखी के पति सामने क्यों नहीं आते? क्यों राखी ने आज तक उनकी तस्वीर भी नहीं दिखाई? कई लोगों ने उनकी शादी को पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया. अब शादी के 2 साल बाद बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में राखी के पति रितेश की ‘मुंह दिखाई’ की रस्म पूरी होते नजर आ रही है.