हरदोई बावन ब्लॉक के नेवादा चौगमा में चोरी का मामला घटित हुआ। ग्राम धाकड़पुरवा के निवासी छोटेभईया कश्यप के खेत में जानवरों से फसल के बचाव के लिए तार लगाए गए थे ,लेकिन कल रात लगभग 10:00 बजे छोटेभईया के खेत से पड़ोसी गांव नेवादा निवासी जयराम ने उनके खेत से तार को प्लास व हथौड़ी से तारों को काट लिया ।
जयराम तार काट कर अपने खेत ले गया जयराम का खेत छोटे भईया के खेत से थोड़ी दूरी पर है जिससे उसने तारो को अपने खेत में लगा दिया ।
जब सुबह छोटेभईया अपने खेत गए तो उन्होंने वहां तारो को न पाया और तारों का पता लगाना शुरू कर दिया कुछ समय बाद छोटेभईया ने तार को घसीटते हुए ले जाने के चिन्ह देखे जिससे वे चिन्हों को देखते हुए उनके साथ गए ।
चिन्ह जयराम के खेत में खतम हो गए जिससे उनका शक जयराम पर गया , गांव जाकर उन्होंने जयराम से तारों के बारे में पूछा पहले तो जयराम ने साफ मना कर दिया की उसको कुछ नही पता फिर छोटेभईया ने उसको पुलिस की धमकी देते हुए कहा कि वह सारी बात कोतवाली में बताएगा पुलिस के डर से जयराम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और कल 1:00 बजे तक तारों को वापस करने को कहा।