ये क्यूट बच्चा आज टीवी की दुनिया का फेमस एक्टर है. इस हैंडसम एक्टर की कई लड़कियां दीवानी हैं. इनके इश्क के किस्से पहले भी सुर्खियों में रहते थे, इन दिनों भी हैं. ये बच्चा जितना मासूम और शरारती इन तस्वीरों में दिख रहा, उतना ही आज भी है. चलिए थोड़ा और क्लू देते हैं कि इस एक्टर का टीवी की फेमस वीजे एक्ट्रेस के साथ लंबे समय तक अफेयर रहा और फिर ब्रेकअप हो गया. इन दिनों तो हालत ये है कि टीवी के एक फेमस शो में खुलआम इश्क फरमा रहे हैं.
चलिए अगर अब भी नहीं समझ पाए तो आपको बता देते हैं. ये करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बचपन की फोटो है. टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के फेमस कंटेस्टेंट. इन दिनों हर जगह इन्हीं की चर्चा है. शो के अंदर भी इन्हें अपना प्यार मिल गया है. शो की एक कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप को लेकर इनकी चर्चा हो रही है. हालांकि कई लोगों ने इस रिश्ते पर सवाल उठाते हुए सिर्फ शो जीतने के लिए बनाया गया रिश्ता बताया तो हाल ही में शो के होस्ट ने सलमान खान ने लोगों को ये कहकर चुप करवा दिया कि ये रिलेशनशिप कहीं से भी फेक नहीं दिख रहा.
(फोटो साभार: kkundrra/Instagram)
बहरहाल, ‘बिग बॉस 15’ के घर में लड़ाई-झगड़े, मान-मनौव्वल के बीच करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के इश्क का परवान चढ़ रहा है. तेजस्वी प्रकाश भी शो की एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. तेजस्वी को ‘पहरेदार पिया की’ शो के वजह से जाना जाता है, लेकिन अब इनकी पहचान बिग बॉस के घर की वजह से अधिक हो गई है.
तेजस्वी प्रकाश के साथ करण कुंद्रा. (फोटो सभारः ट्विटरः @)
बता दें कि करण कुंद्रा ने करीब 13-14 बरसों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इस एक्टर ने टीवी की दुनिया में सिर्फ नाम-दाम ही नहीं कमाया बल्कि रिश्ते भी कमाए हैं. एकता कपूर भी इन्हें बेहद पसंद करती हैं. एक्टिंग के अलावा कई शोज को होस्ट भी किया है. अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से सबका दिल जीत लेने वाले करण की इस क्यूट बेबी पिक्चर को देख किसी को भी प्यार हो जाएगा.