कोरोना काल में सैफ और करीना को सेफ्टी का नहीं रहा ध्यान, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

नई दिल्ली: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. हाल ही में करीना और सैफ मुंबई में स्पॉट हुए. दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसे देखने के बाद लोगों उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ना पहना मास्क और ना ही लगाई सीट बेल्ट

दरअसल, करीना (Kareena Kapoor) और सैफ (Saif Ali Khan) कार में नजर आए. इस दौरान सैफ कार ड्राइव कर रहे थे तो करीना उनके बगल वाली सीट में बैठी नजर आईं. दोनों ही इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे लेकिन करीना (Kareena Kapoor) और सैफ ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी जिसके चलते दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि करीना और सैफ ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है. मुंबई पुलिस को दोनों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. किसी ने कमेंट किया, दोनों ने सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाई. कहां है आरटीओ? क्यों इस कपल पर फाइन नहीं लगाया गया? इंडिया मांगे जवाब. वहीं, कुछ लोगों का ध्यान इस पर भी गया कि कोरोना काल में करीना और सैफ ने मास्क भी नहीं पहना है. कुछ लोगों ने मुंबई पुलिस को टैग कर कमेंट किया है कि प्लीज इन लोगों को सीट बेल्ट और मास्क पहनने के लिए कहे.

कोरोना की चपेट में आ गई थीं करीना कपूर

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया था. इस बात की जानकारी खुद करीना ने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को दी थी. हालांकि, अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) पूरी तरह ठीक हो गई हैं और फिर से अपने काम पर वापस लौट चुकी हैं.

करीना और सैफ की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पिछली बार ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आए थे जिसमें उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ काम किया था. हालांकि, इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी. इसमें वह आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी. यह फिल्म इस साल वेलेनटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होगी.

Source link

Leave a comment