नई दिल्ली: देश में कोरोना के वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने चिंता बढ़ा दी है. अधिकतर राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर राज्य सरकार 2 दिन में 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा चुकी है. इतना ही नहीं मास्क ना लगाने के मामले में पूर्वी और उत्तरी दिल्ली सबसे आगे है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली से आए हैं, 22 -23 दिसंबर को मास्क ना लगाने के चलते पूर्वी और उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा चालान काटे गए गए हैं. पूर्वी दिल्ली में 1,245 और उत्तरी दिल्ली में 1,446 उल्लंघन की घटनाएं देखी गईं, जो कि दिल्ली के कुल 11 जिलों में सबसे ज्यादा रहीं है. मास्क ना लगाने, शारीरिक दूरी और भीड़ इकट्ठा करने के कुल 7778 मामलों में प्रशासन की तरफ से बीते 2 दिन में 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने के साथ कुल 163 एफआइआर भी दर्ज की गई हैं.
दिल्ली में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 79 मामले दर्ज
बता दें कि इस वक्त दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 79 मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसके बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रदेश में संख्त पाबंदी लगाने पर मजबूर है. क्रिसमिस और नए साल पर होने वाले पार्टियों पर भी बैन लगाया गया है. अन्य राज्यों की तर्ज दिल्ली सरकार भी प्रदेश में सख्ती बरत रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद पिछले दिनों कहा था कि उनकी सरकार ओमिक्रान से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 415 मामले दर्ज
उधर, महाराष्ट्र में ओमिक्रान के कुल मामले 108 तक पहुंच गए हैं. बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है। यहां पर लगातार संख्त पाबंदी लगाई जा रही ताकि इस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके. राज्य सरकार ने चर्चों में क्रिसमस सभाओं पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही सभी कोरोना सुरक्षा मानदंडों और एसओपी का पालन करते हुए 50 प्रतिशत लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत दी है. इसके साथ ही बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त (BMC commissioner) ने नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किए हैं. कुल मिलाकर देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 415 मामले दर्ज हो चुके हैं.वहीं यूपी-हरियाण, उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकतर राज्यों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।