टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में शुमार और पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के एक्टर अंकित मोहन (Ankitt Mohan) और रुचि सवर्ण के घर किलकारियां गूंजी है. 8 दिसंबर को उनकी पत्नी रुचि ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है. अंकित मोहन ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर की. अंकित मोहन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेक्शन में ये खबर शेयर की. उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. वहीं, उनके फैंस भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
अंकित मोहन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर फैंस को धन्यवाद बोला. अंकित मोहन ने अपने न्यू बॉर्न बेबी को मिल रही बधाइयों के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘हमें बिना शर्त प्यार और आशीर्वाद भेजने के लिए सभी को बहुत धन्यवाद. परिवार में एक और सदस्य के लिए आप सभी से प्यार मिल रहा है…लव लव लव. अंकित मोहन पैरेंट्स बनने के लिए पहले से भी काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने प्रेग्नेंसी की न्यूज भी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. अंकित मोहन और रुचि ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें रुचि अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही थीं.
अंकित मोहन ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की. (फोटो साभार: ankittmohan/instagram)
अंकित ने रुचि संग फोटो साझा करते हुए लिखा था- ‘शुभ अवसर पर शुभ समाचार.. जल्द ही नई जिंदगी आने वाला है. साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बेबी को लेकर भी बात की थी. अंकित मोहन ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी पत्नी रुचि और मैं दोनों माता-पिता बनने को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह हमारा पहला बच्चा है और ये बहुत ही अलग और एक खास एहसास है.’ आपको बता दें कि अंकित मोहन ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन 3’, ‘महाभारत’ जैसे कई शो में काम कर चुके हैं.
अंकित मोहन की पत्नी रुचि सवर्ण ने भी ये तस्वीर शेयर की थी.(फोटो साभार: /instagram)
उन्होंने 2015 में रुचि से अंकित ने शादी रचाई थी. दोनों ने शादी के छह सालों के बाद अपने पहले बच्चे का ग्रैंड वेलकम किया है. पिछले सप्ताह ही इन्होंने अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई थी. दोनों को टीवी इंडस्ट्री और फैंस की ओर से बधाइयां मिल रही हैं.