नई दिल्ली: ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya 15th Dec Written Update) में 15 दिसंबर को दिखाया गया कि रणबीर प्राची को बताता है कि वो उसे जाने के लिए नहीं कहना चाहता था, वो चाहे तो यहीं रह सकती है. प्राची कील को निकालने के हथौड़े का इस्तेमाल करती है लेकिन वो खुद की उंगली पर मार लेती है. रणबीर प्राची से कहता है कि वो कब अपना ख्याल रखना सीखेगी. रणबीर प्राची की चोट पर दवा लगाता है. वो कहती है कि उसे अपना ख्याल किसी और का ख्याल रखने के लिए रखना ही होगा. प्राची रणबीर से पूछती है कि क्या उसे उसमें कोई बदलाव नजर आ रहा है.
‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाया गया कि पल्लवी रणबीर और प्राची को साथ में देखती है. वहीं, रणबीर कहता है कि वो बिल्कुल वैसी ही दिखती है. प्राची कहती है कि वो अब मजबूत हो गई है और कोई चोट उसे दुख नहीं दे सकती है. रणबीर प्राची की अपनी तस्वीर पर कपड़ा ढकने के लिए पागल कहता है. वो कहता है कि उसकी आंखें पहले खुश दिखती थी अब इनमें दर्द दिखता है. हार जाने का डर दिखता है. रणबीर कहता है कि वो इससे प्यार करना छोड़ सकती है लेकिन उसकी धड़कन कह रही है कि वो अब भी प्यार करती है.
रणबीर प्राची से पूछता है कि अगर वो मायने नहीं रखता था तो उसने रिया और उसे क्यों अलग किया. प्राची कहती है कि वो दोनों को परेशान करना चाहती थी. पल्लवी इधर कहती है कि वो जानती है कि प्राची प्यारी लड़की की भूमिका निभा सकती है और रणबीर को फिर से उससे प्यार हो जाएगा. गुस्से में प्राची कमरे की सजावट खराब करने लगती है. प्राची को अपने बच्चे की चिंता होती है. रणबीर और प्राची अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करने का फैसला करते हैं.
इधर रिया देखती है कि रणबीर प्राची के कमरे के बाहर बैठा है. वो उससे पूछती है कि वो क्या कर रहा है. प्राची उनकी बातें सुन लेती है. रणबीर कहता है कि वो सो रहा है जबकि प्राची दोनों को वहां से जाने के लिए कहती है. जब रणबीर वहां से निकलता है कि और रिया प्राची को रोक लेती है. रिया प्राची को रणबीर की जिंदगी से बाहर निकालने की रणनीति बनाने की कसम खाती है.
प्राची रिया से कहती है कि उसे तीन दिन के अंदर घर से बाहर कर दिया जाएगा. रिया प्राची में बदलाव महसूस करती है और वो अपना दृष्टिकोण बदल लेती है.