नई दिल्ली: ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya 6th Dec Written Update) में 6 दिसंबर को दिखाया गया कि प्राची रणबीर से कहती है कि वो अपने अहंकार को किनारे रखकर उसके बारे में सोचे. रिया प्राची से वहां से निकल जाने के लिए कहती है. प्राची रिया को चेतावनी देती है. पल्लवी प्राची को ड्रामा बंद करने और वहां से जाने के लिए कहती है. प्राची पल्लवी की बातों को नजरअंदाज करती है. वो रणबीर से पूछती है कि क्या वो भी उसे मिस करता है.
‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाया गया कि प्राची कहती है कि वो रणबीर को मिस करती है और इस बात का सबूत देने का उसे जरूरत नहीं है. प्राची रणबीर को गले लगाने के लिए दौड़ती है. रिया उनकी तरफ हैरान होकर देखती है. वो जोर से ‘नहीं…..’ चिल्लाती है और उसे एहसास होता है कि वो सपना देख रही थी. पल्लवी रिया से आखिरी फेरे लगाने के लिए कहती है. रिया आखिरी फेरे लेकर रिलैक्स महसूस करती है. वो सोचती है कि सिड से झूठ बोलने से प्राची को विश्वास हो जाएगा कि पल्लवी योजना में शामिल थी.
प्राची वेन्यू की ओर भागती है तो वहीं, रणबीर रिया में प्राची को देखता है. प्राची रणबीर और रिया की शादी होते देख वहीं गिर जाती है. प्राची को जब होश आता है तो पाती है कि शादी हो चुकी है और सभी वहां से जा चुके हैं. उसे लगता है कि रणबीर की हर बात झूठ थी, वो सिर्फ रिया से शादी करना चाहता था. वह उस आदमी से बदला लेने की कसम खाती है जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करती थी. वह मानती है कि उसकी बहन ने उसके भरोसे को धोखा दिया है.
वो अपना सारा दुख दर्द रणबीर और रिया पर थोपना चाहती है. उसे लगता है कि वह अकेली नहीं है, लेकिन अब वह एक बच्चे को जन्म दे रही है और उन्हें अपने बच्चे के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दे सकती. प्राची वहां से कोहली भवन के लिए जाती है. पल्लवी और विक्रम कोहली भवन में रणबीर और रिया का स्वागत करते हैं.
लेकिन इस बीच प्राची भी वहां पहुंच जाती है. प्राची पल्लवी से कहती है कि रणबीर और रिया को लिंक ना करें. वहीं कोहली भवन में हर कोई प्राची को देखकर शॉक्ड रह जाता है. इधर, रणबीर को समझ नहीं आता कि क्या प्राची वाकई वहां पर है या वो भ्रम में है. प्राची घर में बहुत अधिक गुस्से के साथ अंदर आती है और पानी का मग रिया के पैरों के निशान पर फेंक देती है.