Kundali Bhagya 25th Nov update: शर्लिन की बातें सुन पृथ्वी को लगा झटका, क्या घर छोड़ देगा ऋषभ

25 नवंबर को कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya 25th Nov Update) में दिखाया गया कि ऋषभ घर से निकल जाता है और शर्लिन भी पृथ्वी से मिलने जाती है. शर्लिन पृथ्वी से कहती है कि अच्छी बहू का टैग उससे ले लिया गया. वो बताती है कि उसने ऋषभ को अफेयर के बारे में बताया. पृथ्वी शॉक्ड हो जाता है और शर्लिन से पूछता है कि ऐसा उसने क्यों किया. वो कहती है कि उसने बस कह दिया कि वो
पृथ्वी से प्यार करती है और ये उनका बच्चा है ना कि ऋषभ का. पृथ्वी बच्चे की बात सुनकर शॉक्ड रह जाता है.

कुंडली भाग्य में दिखाया गया कि पृथ्वी शर्लिन से पूछता है कि क्या वो मजाक कर रही है. वो जमकर शर्लिन को सबकुछ बरबाद करने के लिए सुनाता है. पृथ्वी कहता है कि उसने लूथरा हाउस में सबको बरबाद करनेके लिए उसे लाया था. वहीं, शर्लिन कहती है कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. पृथ्वी शर्लिन को उसकी गलतियां गिनाता है. वो कहती है कि ऋषभ को सारी सच्चाई का पता चल चुका है. पृथ्वी को चिंता होने लगती है. पृथ्वी कहता है कि अब उसे अपना सामान बांधकर घर से भाग जाना चाहिए.

इस बीच ऋषभ टूटा हुआ और दुखी नजर आता है. वो शर्लिन के साथ बिताए लम्हों को याद करता है. जब वो शर्लिन का ख्याल रखता था. वो खुद से बातें करता है कि राखी के कहने पर उसने क्यों उससे शादी कर ली, वो भी उस लड़की से जो किसी की परवाह नहीं करती. ऋषभ चीजों को फ्लोर पर फेंकने लगता है. शर्लिन तब तक घर आ जाती है और सोचती है कि अब तक ऋषभ सबको सच्चाई बता चुका होगा. शर्लिन घर में आती है तो सब ऩॉर्मल रहता है.

राखी और करीना हॉल में बैठे हैं और उसे प्रीता को भी साथ में बैठने के लिए बुलाते हैं. ऋषभ नीचे उतरता है और शर्लिन को देखकर डर लगता है कि कहीं ऋषभ को टेंशन ना हो जाए. ऋषभ राखी से कहता है कि वो घर छोड़ कर जाना चाहता है. ये सुनकर सभी शॉक्ड रह जाते हैं लेकिन तब तक ऋषभ वहां से निकल जाता है और प्रीता शर्लिन से पूछती है कि दोनों के बीच क्या हुआ है.

Source link

Leave a comment