नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर कलाकार की पहचान तक देश के ज्यादातर लोगों को हो चुकी है. इस शो में सबसे ज्यादा फोकस अगर किसी परिवार पर किया जाता है तो वो है जेठालाल के परिवार पर और इस परिवार के भी आप सभी सदस्यों को जानते होंगे लेकिन क्या आप जेठालाल के दादा से मिले हैं?
जेठालाल के दादाजी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाया जाता है कि जेठालाल अपने परिवार के साथ गोकुलधाम सोसायटी में रहता है और उसके साथ परिवार में बापूजी और टप्पू रहते हैं. लेकिन क्या आपने जेठालाल के दादा यानी टप्पू के परदादा को देखा है. यकीनन इनकी तस्वीर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
सपने में आए थे नजर
जेठालाल के दादाजी शो में कई बार दिख चुके हैं. एक बार तो वो जेठालाल के सपने में भी आए थे. इस सपने में वो जेठालाल को चेतावनी देते दिख रहे थे. वो कहते दिख रहे थे- ‘खबरदार जो जमीन बेचने की कोशिश की तो…’ वहीं दूसरी तरफ दादाजी की आत्मा के सामने बापूजी ये कहते दिख रहे थे कि वो गांव की जमीन बेच देंगे. एक तरह से दादाजी की आत्मा ने जेठा और बापूजी को आमने-सामने खड़ा कर दिया था. वहीं अब जेठा को बापूजी को जमीन बेचने से रोकना था. इसके कारण जेठा, बापूजी से झगड़ा मोल लेते दिखाई दिए थे.
जेठालाल पर चढ़ गया था कर्ज
बता दें कि जमीन बेचने की बात इसलिए चल रही थी कि क्योंकि जेठा पर आर्थिक मुसीबत मंडरा रही है. उसके ऊपर 40 लाख का कर्जा है. ये हालात इसलिए आए क्योंकि जेठा ने जिस जान-पहचान के व्यापारी को 50 लाख का सामान बेचा था, उसने पैसे देने से मना कर दिया. वहीं इसके बाद बापूजी ने इसका हल निकाला कि वो गांव की पैतृक जमीन बेच देगें। हालांकि, ऐसा मालूम होता है कि जेठा उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे.