बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) बतौर कंटेस्टेन्ट भाग लेने के लिए तैयार हैं. उनके एंट्री की पुष्टि प्रोड्यूसर एकता कपूर ( Ekta Kapoor) और शो के मेकर्स ने शो का एक नया टीजर वीडियो ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुई की. टीजर में दिखाया गया है कि निशा रावल (Nisha Rawal), मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) जैसे सेलेब्स की तरह पहलवान बबीता फोगाट भी उनकी अगली और चौथी ‘लॉकअप’ कंटेस्टेंट हैं.
सारा खान होंगी पांचवीं कंटेस्टेंट!
शो 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहा है. शो लगातार खबरों में बना हुआ है. वहीं मेकर्स लगातार कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा कर सभी को हैरान कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि बबीता के बाद शो की अगली और पांचवीं कंटेस्टेंट ‘बिदाई’ टीवी शो से फेम हुई एक्ट्रेस सारा खान होंगी. हालांकि अभी इस बारें में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
‘लॉकअप’ की चौथी कंटेस्टेंट हैं बबीता फोगाट
ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) इंस्टाग्राम हैंडल पर बबीता फोगाट (Babita Phogat) एंट्री को कंफर्म करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है-‘ क्या कुश्ती चैंपियन यहां से भी जीत लेंगी वॉक-आउट या हो जाएगी नॉकआउट’.
सामने आए इस प्रोमो वीडियो में बबीता को जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में वह खुद के बारें में बताते हुए कहती हैं कि आपने मेरे पर बनी फिल्म तो देखी ही होगी, लेकिन अब मैं आ रही हूं असली दंगल करने. बबीता फोगाट, हम कोई छोरों से कम हैं के. वीडियो में बबीता सलाखों के पीछे ऑरेंज जंपसूट में दिखाई देती हैं. इसके बाद कंगना उनके हाथों में हथकड़ी पहनाती देखी जाती हैं.
पहले भी टीवी पर आ चुकी हैं बबीता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी के रियलिटी शो में बबीता दूसरी बार दिखने वाली हैं इससे पहले उन्हें उनके पति विवेक सुहाग के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में देखा गया था. इस शो की उन्होंने भले ही नहीं जीत पाई थीं, लेकिन अपनी उनकी मासूमियत और शांत स्वभाव से दर्शकों का दिल जीत लिया था. मजेदार बात ये है कि इस शो कंगना रनौत डिजिटल डेब्यू (OTT Platform) करने जा रही हैं. अभी हाल ही में कंगना ने ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के ट्रेलर को रिलीज करते हुए इसे सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल शो करारा दी थी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babita phogat, Female wrestler Babita Phogat, Kangna Ranaut