Kangana Ranaut Reality show ‘Lock Upp’: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. जी हां, एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ओटीटी रियलिटी शो ‘लॉक अप (Lock Upp)’ आज से शुरू हो चुका है, जिसकी होस्ट कंगना रनौत हैं. यह शो ओटीटी अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री दिखाया जा रहा है. वहीं, आज शो में पहले कंटेस्टेंट के रूप में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) एंट्री लेते हुए नजर आए.
इस दौरान उनके साथ कंगना रनौत से जमकर बहस हुई, साथ ही जब कॉमेडियन सुनील पाल एक गेस्ट के रूप में शो पर आए तो मुनव्वर फारूकी की उनके साथ भी बहस हो गई. कंगना ने मुनव्वर फारूकी से पूछा कि यहा पर क्यों आए हो, मुझसे पंगा लेने के लिए तो नहीं आए हो? मजाक कर रही हूं यार, हम भी तो जोक मार सकते हैं न.. कंगना के इस सवाल का जवाब देते हुए मुनव्वर ने कहा, ‘बस थोड़ा फनी नहीं था.’
इसके मुनव्वर कहते हैं कि मुझे कॉमेडी से कुछ चेंज नहीं करना है, कलाकार क्रांति नहीं ला पाया आज तक. मुनव्वर फारूकी की इस बाच पर कंगना और सुनील पाल जोर से हंसते हैं. उसके बाद कंगना बोलती है कि क्या कहा आपने कलाकार क्रांति नहीं ला पाया? अगर यहां पर सजाए मौत होती, तो शायद इन्हें दे दी जाती. इस पर मुनव्वर फारूकी कहते हैं, ‘मेरे को धमकियां मत दीजिए.’ मुनव्वर की इस बात से कंगना काफी नाराज हो जाती हैं.
इसके बाद मुनव्वर अपना जो बैग लेकर आए थे, उसे कंगना ले लेती हैं और कहती हैं कि आप कोई ट्रीप पर नहीं आए हैं, इसलिए इस बैग से कोई भी तीन सामान आप निकाल लीजिए, जो आप लॉक अप के अंदर ले जाना चाहते हैं. इस पर मुनव्वर एक ग्रीन टीशर्ट निकालते हैं, जो उनकी फवरेट है और साथ ही नमाज पढ़ने के लिए टॉपी और चादर अपने बैग से निकालते हैं, जिससे कंगना काफी इंप्रेस होती दिखती हैं. बता दें, इस शो में एंटरटेनमेंट जगत के 16 चर्चित चेहरे हिस्सा ले रहे हैं, जो कभी-न-कभी विवादों में रहे हैं. इस शो का सेटअप बिलकुल एक जेल की तरह तैयार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kangana Ranaut