Kangana Ranaut Ekta Kapoor launched Lock Upp Trailer: रिएलिटी शो का भारतीय दर्शकों में खूब क्रेज है और इसी को ध्यान में रखते हुए फिक्शन शोज की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) अब रियलिटी शो की दुनिया में एक धमाका कर रही हैं. एकता कपूर के शो ‘लॉक अप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल’ (Lock Upp: Badass Jail Atyachari Khel) को हाल ही में मुंबई में ग्रैंड अंदाज में लॉन्च किया गया. बुधवार को दिल्ली में इस शो का ट्रेलर लॉन्च (Lock Upp Trailer) कर दिया है. ट्रेलर से ही साफ है कि इस शो में काफी कुछ ऐसा होने वाला है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. इस ट्रेलर को एकता कपूर और शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने लॉन्च किया.
शो के ट्रेलर में होस्ट कंगना रनौत साफ करती नजर आ रही हैं कि उनके इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आने वाले सेलीब्रिटीज को काफी मुश्किलों का सामना करना होगा. इस शो में 16 विवादित हस्तियों को महीनों तक लॉक अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी. उनकी हाई डिमांड्स को पूरा करना तो दूर, प्रतियोगियों को शो की जेल में ऐसे लोगों के साथ बंद कर दिया जाएगा जिन्हें वे देखना भी पसंद नहीं करते है. एविक्शन से बचने के लिए, सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के पास अपने डार्क सीक्रेट्स को पूरी दुनिया के सामने पेश करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. यानी इस शो में कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने वाली कई चीजें होने वाली हैं.
कंगना रनौत ने चुटकी लेते हुए कहा, “शो के शानदार लॉन्च ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी थी और ट्रेलर इस बात का प्रमाण है कि यह कितना बोल्ड, विवादास्पद और रोमांचक होने वाला है. मुझे अपने देश की राजधानी में ट्रेलर रिलीज करने में खुशी हो रही है और मैं इस तरह के यूनिक और ब्रिलिएंट कांसेप्ट के साथ ओटीटी स्पेस में एंट्री करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.’
अपने ट्रेलर लॉन्च से पहले कंगना और एकता दिल्ली के बंगला साहेब गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचीं.
कंगना रनौत और एकता कपूर बंगला साहेब गुरुद्वारा भी पहुंचीं.
वहीं इस मौके पर एकता कपूर ने कहा, ‘अन्य रियलिटी शो के विपरीत, ‘लॉक अप’ को बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जा रहा है और इसमें वे सभी एलिमेंट्स हैं जो एक मनोरंजक रियलिटी शो बनाने के लिए काफी है. शो का कॉन्सेप्ट शानदार है जिसे कभी नहीं देखी गया है, जिसकी झलक आपको ट्रेलर में देखने मिली होगी और मुझे यकीन है कि यह दर्शकों को आकर्षित करेगा और रियलिटी शो के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करेगा.’
आप भी देखें इस शो का ट्रेलर.
ऑल्ट बालाजी के सीईओ जुल्फिकर खान ने कहा, ‘हम ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर के बीच इस कॉलेबोरेशन से काफी खुश हैं. लॉक अप के साथ, हम नॉन-फिक्शन रियलिटी स्पेस में प्रवेश कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि यह शो बैरियर को तोड़ने में मदद करेगा और स्टोरी टेलिंग व ऑडियंस इंगेजमेंट के लिए नए रास्ते खोलेगा.’
ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24×7 लाइवस्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे. दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए ‘खबरी’ की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा.