बेहद ग्लैमरस लाइफ जीती है मालिनी, हुस्न देख इमली को भी हो जाएगी जलन!

नई दिल्ली: टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) को बहुत पसंद किया जाता है. शो में इमली और मालिनी के बीच अक्सर तकरार देखने को मिलती रहती हैं. मालिनी का किरदार मयूरी देशमुख निभाती हैं. वहीं इमली के किरदार में सुम्बुल (Sumbul Touqeer) तौकीर हैं. शो में (Mayuri Deshmukh) हमेशा साड़ी और सिम्पल लुक में नजर आने वाली मयूरी रियल लाइफ में बहुत ग्लैमरस हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसे बहुत पसंद किया जाता है.

ग्लैमरस लुक से बढ़ाती हैं इंटरनेट का पारा

मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है. हर लुक में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. मयूरी ने इंस्टाग्राम पर अपने कई फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे जमकर लाइक और शेयर किया गया है. वन पीस से लेकर डिजाइनर स्कर्ट में उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

इमली की स्टारकास्ट संग करती हैं मस्ती

इसके अलावा मयूरी (Mayuri Deshmukh) ‘इमली’ की स्टारकास्ट के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कई वीडियोज की झलक भी दिखाई हैं जिसमें वह ग्लैमरस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं.

दर्दभरी है मयूरी की असल लाइफ

मयूरी की पर्सनल लाइफ बहुत दर्दभरी है. मयूरी (Mayuri Deshmukh) का कभी हंसता-खेलता परिवार था. उन्होंने मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे से साल 2016 में शादी की थी. शादी के करीब चार साल बाद मयूरी ने अपने पति को हमेशा के लिए खो दिया. साल 2020 में आशुतोष ने खुदकुशी कर ली थी. बताया जाता है कि आशुतोष डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और इस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

पति के निधन के बाद सदमे में थीं मयूरी

पति आशुतोष के निधन के बाद मयूरी (Mayuri Deshmukh) लंबे समय तक सदमे थीं. लेकिन फिर उन्होंने अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया. वह अक्सर पति की याद में कविताएं लिखती रहती हैं. बताते चलें कि मयूरी का जन्म हिंदू मराठी परिवार में हुआ था. उन्होंने साल 2014 में  Dr. Prakash Baba Amte: The Real Hero फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद शो Khulta Kali Khulena से मयूरी को जबरदस्त पहचान मिली. इन दिनों वह शो ‘इमली’ में मालिनी के किरदार में नजर आ रही हैं.

Source link

Leave a comment