बॉक्सिंग रिंग में शख्स ने मारा ऐसा पंच, चारों खाने चित्त हो गईं Arshi Khan

नई दिल्ली: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान (Arshi Khan) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वह फैंस से जुड़े सोशल मीडिया अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब अर्शी खान (Arshi Khan) ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बॉक्सिंग रिंग में नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन दिनों अर्शी (Arshi Khan) पर बॉक्सिंग सीखने का खुमार चढ़ा है.

अर्शी खान को पड़ा जोरदार पंच

वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शी (Arshi Khan) बॉक्सिंग रिंग में खड़ी हैं. इस दौरान एक शख्स ने उनके पेट पर ऐसा जोरदार पंच मारता है कि वह बॉक्सिंग रिंग में ही गिर जाती हैं. वह दर्द से कराहने लगती हैं. इस वीडियो को अर्शी खान (Arshi Khan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, दर्दनाक. हालांकि, इस वीडियो के पीछे माजरा क्या है इसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है.

एक्सीडेंट को हो गई थीं शिकार

कुछ दिनों पहले अर्शी खान (Arshi Khan) की गाड़ी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी. हालांकि, वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई थीं. अर्शी खान (Arshi Khan) बिग बॉस (Bigg Boss) के कई सीजन्स में नजर आ चुकी हैं. सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी नोक-झोंक काफी चर्चा में रही है. ‘जिल्लत के लड्डू’ वाले बयान के बाद सलमान खान अर्शी पर भड़क गए थे जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को उनसे बात नहीं करने की हिदायत दी थी.

कई शोज का रह चुकी हैं हिस्सा

अर्शी खान ‘विश’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्‍होंने बतौर कंटेस्‍टेंट ‘बिग बॉस’ के घर में खूब हंगामा मचाया था. अर्शी ने अपने हालिया बयान में बताया था कि वह कुछ दायरों तक सीमित नहीं रहना चाहती हैं इसीलिए वह इन दिनों कुश्ती सीख रही हैं. अर्शी ने कहा, ‘मैं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती हूं. मुझे एक आदमी के साथ लड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है कि इससे मुझे यह उजागर करने में मदद मिलेगी कि आज की दुनिया में कोई और लिंग भेदभाव नहीं है.’

Source link

Leave a comment