तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के त्रिशूर में हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर पुलिस भी दंग रह गई. यहां एक नवजात को पैदा होने के बाद पानी की बाल्टी में डुबोकर मार दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक युवा अविवाहित जोड़े और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है.
हैवानियत की इंतहा
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने नवजात बच्चे को पानी से भरी बाल्टी में डुबोकर मारने की बात कबूल कर ली है. गिरफ्तार किए गए लोगों में बच्चे को जन्म देने वाली 22 साल की मेघा, उसका प्रेमी इमैनुएल और उनका एक दोस्त भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, महिला ने शनिवार रात एक बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद तीनों ने उसे एक बाल्टी के पानी में डुबो दिया.
नहर में ठिकाने लगाया
शव को उसके घर पर रखा गया और अगले दिन दोनों लोगों ने शव को ले जाकर शहर की एक नहर में फेंक दिया. मंगलवार को नहर के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को कपड़े का एक थैला मिला, उन्होंने उसे खोला तो उसमें एक उन्हें एक शव मिला.
यूं पकड़े गए आरोपी
इस मामले में पुलिस ने फौरन अपनी जांच शुरू की. मामले को देख रहे आईओ (IO) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे के कथित जैविक पिता इमैनुएल और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि दोनों आरोपियों ने जब अपना अपराध कबूल कर लिया तो उसके बाद मेघा को भी हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस के पहुंचने के बाद ही महिला के माता-पिता और भाई-बहनों को घटना की जानकारी हुई.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)