नई दिल्ली: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल की शादी में चंद घंटे ही बचे हैं. 9 दिसंबर को ये दोनों सितारे हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. इस बीच कैटरीना और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की निजी जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारियों को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन आज हम आपको कैटरीना से जुड़ा एक ऐसा सच बताएंगे जिसके बारे में हो सकता है कि आपको बिल्कुल भी पता ना हो.
बॉलीवुड में आने से पहले कैटरीना ने बदला अपना नाम
बाकी सितारों की तरह कैटरीना कैफ ने भी बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था. कैटरीना के नाम बदलने के पीछे भी एक वजह है जिसका जिक्र वो कई इंटरव्यूज में कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में अपने नाम को बदलने को लेकर कैटरीना कैफ ने कहा था- ‘पासपोर्ट में मेरा नाम कैटरीना टरकोटे है. मैंने अपना नाम इसलिए बदला ताकि लोग मेरा नाम आसानी से बुला सके. भारतीय फैंस के लिए टरकोटे नाम बुलाना मुश्किल हो सकता है.’
कैटरीना कैफ का असली नाम है कैटरीना टरकोटे
कैटरीना का असली नाम कैटरीना टरकोटे (Katrina Turquotte) है. बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि कैटरीना की मां का सरनेम टरकोटे है. इसी वजह से कैटरीना अपने नाम के आगे मां का सरनेम टरकोटे लगाती थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने जब नाम बदला तो अपने पिता का सरनेम यूज किया जो कि कैफ है.
2003 में की करियर की शुरुआत
कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल पहले साल 2003 में की थी. अभिनेत्री की पहली फिल्म बूम थी जिसमें कैट ने जमकर एक्सपोज किया था. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. इसके बाद कैटरीना की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया सफल हुई. जिसके बाद कैट ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सलमान खान के साथ पर्दे पर हिट है जोड़ी
कैटरीना कैफ की जोड़ी बिग स्क्रीन पर सलमान खान के साथ सुपरहिट है. जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और भारत फिल्में शामिल हैं.