नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्र को संबोधित (PM Narendra Modi Address Nation) किया और इस दौरान तीन नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी. कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां अपनी जीत बतानें में जुट गई है.
कांग्रेस बोली- ‘टूट गया अभिमान’
पीएम मोदी द्वारा नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस ने किसानों की जीत बताया. कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट कर कहा, ‘टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान.’ वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’
टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान।
— Congress ()
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!
— Rahul Gandhi ()
किसानों की शहादत अमर रहेगी- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी खुशखबरी मिली. तीनों कानून रद्द. 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन.’
आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली। तीनों क़ानून रद्द। 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए। उनकी शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था। मेरे देश के किसानों को मेरा नमन
— Arvind Kejriwal ()
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया धन्यवाद
कानूनों की वापसी के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ग्रेट न्यूज! #गुरुनानकजयंती के पावन अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद. मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए काम करती रहेगी!’
Great news! Thankful to PM ji for acceding to the demands of every punjabi & repealing the 3 black laws on the pious occasion of . I am sure the central govt will continue to work in tandem for the development of Kisani!
— Capt.Amarinder Singh ()
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘हर एक किसान को मेरा हार्दिक अभिनंदन, जिसने अथक संघर्ष किया और उस क्रूरता से विचलित नहीं हुए, जिसके साथ भाजपा ने आपके साथ व्यवहार किया. यह आपकी जीत है! इस लड़ाई में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’
My heartfelt congratulations to every single farmer who fought relentlessly and were not fazed by the cruelty with which treated you. This is YOUR VICTORY!
My deepest condolences to everyone who lost their loved ones in this fight.
— Mamata Banerjee ()
पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का किया ऐलान
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी. लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए.’
उन्होंने कहा, ‘कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी उन्हें कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया. आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.’ इसके साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों से वापस लौटने की अपील की.
एमएसपी को पारदर्शी बनाने के लिए कमेटी के गठन का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में एमएस को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए कमेटी के गठन का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है. जीरो बजट खेती यानी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए फैसला लिया है.’