नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कफ सिरप डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप (Dextromethorphan Cough Syrup) की वजह से 3 बच्चों की मौत के मामले में दिल्ली सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinic) में तैनात 3 डॉक्टरों को सेवा से टर्मिनेट कर दिया है और साथ ही दिल्ली मेडिकल काउंसिल से पूरे मामले की जांच करने का आग्रह किया है.
केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर दी जानकारी
बताते चलें कि केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS) 7 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) सरकार के DGHS को एक पत्र भेजा था. उस पत्र में सूचना दी गई कि डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप (Dextromethorphan Cough Syrup) पीने के बाद कलावती सरन अस्पताल में 16 बच्चे भर्ती कराए गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई.
मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों ने लिखी थी दवा
पत्र में बताया गया कि भर्ती हुए बच्चों को यह दवा दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinic) में तैनात डॉक्टरों ने लिखी थी. जबकि यह दवा बच्चों के लिए सूचीबद्ध नहीं थी. केंद्र सरकार के DGHS ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि वह अपने सभी मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरी को नोटिस जारी कर बताएं कि वे 4 साल से छोटे बच्चों के लिए डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप (Dextromethorphan Cough Syrup) न लिखें.
जांच में खराब निकली दवा की क्वालिटी
इस पत्र के बाद दिल्ली सरकार ने दवा (Dextromethorphan Cough Syrup) की जांच करवाई तो उसकी क्वालिटी सही नहीं पाई गई. वहीं बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए. मामला गंभीर होते देख दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने प्रेस वार्ता करके कहा कि इस मामले में जांच के बाद मोहल्ला क्लीनिक पर तैनात 3 डॉक्टरों की सेवा खत्म कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने तीनों डॉक्टरों का लाइसेंस कैंसल करने के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल से अपील भी की है.