मोहित मलिक का 9 माह का बेटा कोरोना संक्रमित, बच्चे के बाद किश्वर भी Covid 19 की चपेट में

कोरोना वायरस (Coronavirus) अब बुजुर्गों या युवाओं को ही नहीं, बच्चों को भी प्रभावित करने लगा है. मनोरंजन जगत के कई सितारे अपने बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि कर चुके हैं. हाल ही में नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और जानकी पारेख (Jankee Parekh) ने बताया था कि उनका 11 महीने का बेटा सूफी कोविड की चपेट में है. जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इसके बाद किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) सुयश राय (Suyyash Rai) ने भी बताया कि उनका बेटा निरवैर कोरोना से संक्रमित हो गया है और अब एक और सेलिब्रिटी कपल ने अपने बेटे के महामारी की चपेट में होने का खुलासा किया है.

टीवी एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) और अदिति मलिक (Addite Shirwaikar Malik) का 9 महीने का बेटा एकबीर भी कोरोना की चपेट में है. मोहित मलिक की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस अदिति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने अपने बेटे एकबीर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें अदिति मास्क लगाए अपने बेटे को निहारती दिख रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए अदिति कैप्शन में लिखती हैं- ‘मदरहुड डायरीज, जब आपका न्यूबॉर्न कोविड पॉजिटिव निकले. चैप्टर 8. लड़ाई तब से शुरू हो जाती है, जब एक बच्चा अपनी मां के गर्भ में होता है. बच्चे उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं, जितना कि हम सोचते हैं. मेरे बेटे एकबीर को आज तक बुखार भी नहीं हुआ था. लेकिन, एक सुबह वह थोड़ा गर्म लगा. हमने उसका तापमान चेक किया तो 102 डिग्री था.’

बेटे एकबीर के लिए अदिति मलिक का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः )

अदिति आगे लिखती हैं- ‘हमारे मन में ख्याल आया कि टेस्ट कराया जाए और दुर्भाग्य से हमारी एक हाउस हेल्प की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. शुरुआत में मैं परेशान हो गई. सोचा, ये सब कैसे हुआ. फिर मोहित और मैंने फैसला किया कि हमें इसे पॉजिटिव रूप में लेना होगा. एकबीर इससे लड़ेगा और एक परिवार के तौर पर हम उसकी प्रतिरक्षा में वृद्धि करेंगे. जब मैं 7 महीने की गर्भवति थी, मोहित उस दौरान जनवरी में कोरोना पॉजिटिव निकले थे और अब इस साल लगभग उसी समय में एकबीर भी कोविड पॉजिटिव निकला है.’

kishwer merchant

किश्वर मर्चेंट का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः tt)

इससे पहले किश्वर मर्चेंट ने अपने बेटे निरवैर के लिए पोस्ट शेयर किया था और उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. लेकिन, अब खबर है कि खुद किश्वर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. हालांकि, किश्वर ने अभी तक इसे लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है.

Source link

Leave a comment