एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सबसे खूबसूरत ‘नागिन’ में से एक एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंधकर वह आज अपनी जीवन का नया अध्याय शुरू करेंगी. गोवा में मौनी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी और हल्दी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद मौनी ने अपने होने वाले दूल्हे राजा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर (Mouni Roy shared romantic pic with Sooraj Nambiar) की है, जिसमें उन्होंने उसे अपना सबकुछ बताया है.
शादी से पहले शेयर की रोमांटिक PIC
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ आधी रात को एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में मौनी सुर्ख लाल सूट में नजर आ रही हैं. वहीं, सूरज सफेद कुर्ते पजामे में हैं. तस्वीर में मौनी अपने होने वाले दूल्हे राजा की बाहों में दिखाई दे रही हैं. मौनी उन्हें निहार रही हैं और सूरज मुस्कुरा रहे हैं.
मौनी ने भोलेनाथ को याद कर रही दिल की बात
तस्वीर को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन लिखा है- ‘एवरीथिंग’ (सबकुछ). इसके साथ उन्होंने #HariOm और ॐ नमः शिवायः लिखा है. इसके साथ उन्होंने त्रिशूल की एक इमोजी भी बनाई है. मौनी की इस तस्वीर पर उनके दोस्तों और फैंस के खूब कॉमेंट आ रहे हैं. सभी उन्हें शुरू होने वाली जीवन की नई पारी की बधाई दे रहे हैं.
मौनी रॉय का पोस्ट.
जब दूल्हे के साथ लगाए मौनी ने ठुमके
इससे पहले मौनी रॉय की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग डांस कर रही हैं. सात जन्मों के बंधन में बधंने से पहले कपल का ये डांस वीडियो फैंस को रिलेशनशिप वाइब्स दे रहा है. यैलो लहंगे और बैकलेस चोली में ग्लैमरस लग रहीं मौनी रॉय सॉन्ग ‘मेहंदी है रचने वाली’ पर बॉयफ्रेंड संग थिरक रही हैं. थोड़ा सा डांस कर सूरज साइड में खड़े हो जाते हैं लेकिन मौनी का डांस जारी रहता है.
दुबई में हुई थी पहली मुलाकात
आपको बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया मगर दोनों अक्सर साथ में पार्टी में नजर आते थे.