नाबालिग छात्रा का अपहरण बलात्कार के आरोपी मुस्लिम बालक हारून रशीद गिरफ्तार

चंदन कुमार कश्‍यप

गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले से एक चौंकाने वाली आपराधिक वारदात सामने आई है. यहां स्‍कूल पढ़ने जा रही एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्‍कर्म किया गया. पुलिस ने आरोपी हारून रशीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि रेप पीड़िता पढ़ने के लिए स्‍कूल जा रही थी. आरोप है कि उसी वक्‍त हारून रशीद आया और उसको जबरन उठा कर अपने साथ एक किराये के मकान में ले गया. इस दौरान छात्रा खूब चिल्‍लाई, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. छात्रा का आरोप है कि हारून रशीद ने उसके साथ रेप किया और जान से मारने की कोशिश भी की.

सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि नाबालिग छात्रा स्कूल जा रही थी. इसी बीच गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुआ गांव निवासी बाकर अली का पुत्र हारून रशीद ने उसका अपहरण कर लिया. आरापी हारून रशीद छात्रा को लेकर रंका रोड स्थित हीरो शोरूम के पीछे एक किराये के मकान में पहुंचा. यहां छात्रा के साथ रेप किया गया. इस दौरान आरोपी हारून रशीद ने छात्रा को मारने की भी कोशिश की थी. नाबालिग छात्रा खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने को लेकर शोर भी कर रही थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी.

स्‍थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को रंगे हाथ किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग छात्रा को मुक्त कराने के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत पीड़ि‍ता का मेडिकल टेस्‍ट कराया गया. वहीं, आरोपी को जेल भेज दिया गया. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में आक्रोश देखा गया. स्‍थानीय लोगों ने आरोपी युवक को थोड़ी देर सौंपने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ व तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई.

पीड़िता ने सुनाई दास्‍तान
पीड़िता ने कहा कि वह घर से स्कूल जा रही थी. इसी बीच आरोपी युवक ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना की सूचना के बाद पीड़िता के परिवार के लोगों ने गढ़वा थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता को आरोपी के ठिकाने से बरामद कर लिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्‍ट करवा कर उन्‍हें परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी हारून रशीद को जेल भेज दिया गया है.

आपके शहर से (गढ़वा)


  •  


  • Blast in Garhwa: मुस्लिम मोहल्‍ले में जोरदार धमाका, किसी के हाथ तो किसी के सिर में आई चोट

    Blast in Garhwa: मुस्लिम मोहल्‍ले में जोरदार धमाका, किसी के हाथ तो किसी के सिर में आई चोट

     


  • गढ़वा में छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों के झुंड का आतंक, घर-बार छोड़कर भागे लोग

    गढ़वा में छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों के झुंड का आतंक, घर-बार छोड़कर भागे लोग

     


  • गढ़वा में आंगनबाड़ी सहायिका की धारदार हथियार से हत्या, घने जंगल में मिला शव

    गढ़वा में आंगनबाड़ी सहायिका की धारदार हथियार से हत्या, घने जंगल में मिला शव

     


  • Jharkhand Sand Mafia: रेत माफिया ने की SDM की गाड़ी को कुचलने की कोशिश, मुश्किल से बची जान

    Jharkhand Sand Mafia: रेत माफिया ने की SDM की गाड़ी को कुचलने की कोशिश, मुश्किल से बची जान

     


  • हाय रे सरकारी सिस्टम! गरीबों के हक का 700 क्विंटल चीनी गोदाम में रखे-रखे सड़ रहा

    हाय रे सरकारी सिस्टम! गरीबों के हक का 700 क्विंटल चीनी गोदाम में रखे-रखे सड़ रहा

     


  • Ajab-Gazab News: बिहार पुलिस ने झारखंड में 2 युवकों को किया किडनैप, केस दर्ज; जानें पूरा मामला

    Ajab-Gazab News: बिहार पुलिस ने झारखंड में 2 युवकों को किया किडनैप, केस दर्ज; जानें पूरा मामला

     


  • Garhwa Crime News: संतान न होने पर पति ने पत्‍नी को जिंदा जलाया, जंगल में मिला अधजला शव

    Garhwa Crime News: संतान न होने पर पति ने पत्‍नी को जिंदा जलाया, जंगल में मिला अधजला शव

     


  • गढ़वा में अपराधियों की धमकी के बीच संगीन के साये में बन रही सड़क, पुलिस दे रही सुरक्षा

    गढ़वा में अपराधियों की धमकी के बीच संगीन के साये में बन रही सड़क, पुलिस दे रही सुरक्षा

     


  • गढ़वा में 54 करोड़ की लागत से बनेगा नया समाहरणालय, CM हेमंत सोरेन ने रखी नींव

    गढ़वा में 54 करोड़ की लागत से बनेगा नया समाहरणालय, CM हेमंत सोरेन ने रखी नींव

     


  • देर रात अचानक से धू-धू कर जल उठा ट्रक, कुछ ही मिनट में हो गया खाक, देखें VIDEO

Source link

Leave a comment