टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt Aishwarya Sharma) पिछले साल 30 नवंबर को मध्य प्रदेश में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में अपनी शादी की वन-मंथ वेडिंग एनिवर्सरी (Neil Bhatt-Aishwarya Sharma One Month Wedding Anniversary) को सेलिब्रेट किया. नील भट्ट-ऐश्वर्या इस समय दोनों ही टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein) में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. नील भट्ट ने हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में कई बातों का खुलासा किया.
शादी के बाद ऐसा कर रहे हैं महसूस
ईटाइम्स के इंटरव्यू में जब नील भट्ट (Neil Bhatt Latest Interview) से नई शादीशुदा जिंदगी (Neil Bhatt Married Life) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया. हम दोनों पहले से साथ रहे हैं, तो ऐसा कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. वह पिछले 6 महीने से मेरे और मेरी फैमिली के साथ रह रही हैं. कई बार शूटिंग से देर रात हम साथ ही लौटते थे और वह मेरी फैमिली के साथ मेरे घर पर ही रूकती थीं. लिहाजा, शादी के बाद ऐसा कुछ चेंज महसूस नहीं हुआ.’
नील और ऐश्वर्या ने जैसलमेर में मनाया वन-मंथ वेडिंग एनिवर्सरी(फोट आभार instagram/)
आखिर क्यों वेडिंग सेलिब्रेशन को रखा सिंपल?
अपने वेडिंग सेलिब्रेशन के बारे में नील ने इंटरव्यू में बताया, ‘मैं बहुत ही सिंपल लड़का हूं और मेरी फैमिली भी दूसरे गुजराती परिवार की तरह साधारण है. मेरे लिए शादी बहुत पवित्र बंधन है. मैं अपनी शादी में बतौर एक्टर नील नहीं दिखना चाहता था. मैं आम लड़कों की तरह शादी करना चाहता था, लिहाजा, मैंने शादी के समारोह को बेहद ही साधारण रखा. मैंने हर चीज का भरपूर आनंद लिया. मैंने कभी भी अपनी शादी को सीक्रेट रखने का नहीं सोचा. लेकिन मैं शादी से पहले इस बारे में बात भी नहीं करना चाहता था. दरअसल, हमारी शादी रोलर कोस्टर राइड की तरह थी, क्योंकि हम साथ में शूटिंग भी कर रहे थे.’
रेखा देना चाहती थीं ऐश्वर्या को सरप्राइज
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की वेडिंग रिसेप्शन में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी शामिल हुई थीं. इस बारे में नील कहते हैं, ‘ रेखा जी हमारे शो का हिस्सा रह चुकी थीं. मैंने उन्हें कॉल किया कि मैं और ऐश्वर्या शादी कर रहे हैं और अगर आप शादी में शरीक होंगी तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी. वो आने के लिए फौरन तैयार हो गईं और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वो इस बारे में किसी को न बताएं, यहां तक कि ऐश्वर्या को भी न कहे, क्योंकि वह ऐश्वर्या को सरप्राइज देने चाहती थीं.’
वेब सीरीज के लिए बना रहे हैं प्लान
नील भट्ट ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनके पास रियलिटी शो के ऑफर आते हैं, मगर वह बिग बॉस जैसे शो के लिए नहीं बने हैं. साथ ही नील ने कहा कि वो वेब सीरीज करना चाहते हैं और इसके लिए उनके पास कुछ प्लान भी है. नील ने यह भी बताया कि जल्द ही वो कुछ नया करने वाले हैं और इसके लिए वह सही समय का इंतजार कर रहे हैं.