निया शर्मा ने BOLD पोल डांस से बढ़ाया इंटनेट का पारा, बोलीं- ‘ये अपना डेथ वारंट साइन करने जैसा है’

एकता कपूर (Ekta Kapoor) की सबसे बोल्ड ‘नागिन (Naagin)’ में से एक रहीं निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीवी से दूर निया इन दिनों अपने नए गाने ‘फूंक ले (Phoonk Le)’ को लेकर चर्चाओं में हैं. निया अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी बोल्डनेस और निडरता के लिए जानी जाती हैं. वह जो चाहती है उसे करने या बोलने से डरती नहीं है और उनकी यहीं अदा उन्हें बाकी एक्ट्रेस से जुदा करती है. निया ने हाल ही में एक बोल्ड पोल डांस वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ब्रालेट और शॉर्ट्स में किया पोल डांस
निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक बार फिर से फैंस को पोल डांस वीडियो शेयर कर लोगों को चौंका दिया. दरअसल, इन दिनों निया पोल डांस की जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. निया ने जो पोल डांसिंग ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बिकिनी ब्रालेट और पिंक कलर के शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं.

निया बोलीं- पोल डांसिंग को मौत का फरमान क्यों नहीं?
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पोल पर डांस कर रही हैं और साथ में बॉडी को बैलेस करने की कोशिश कर रही हैं. निया ने दो वीडियो शेयर किए हैं, जिनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन दोनों वीडियो को शेयर कर, निया ने कैप्शन दिया- ‘पोल डांसिंग को मौत का फरमान क्यों नहीं कहा जाता? ये अपना डेथ वारंट साइन करने जैसा है.’ इसके साथ उन्होंने कोरियोग्राफर Lipsa Acharya को टैग करते हुए आगे लिखा- ‘और वह इसके लिए उत्तरदाई नहीं होंगी.’

वीडियो हो रहा है वायरल
निया को इस वीडियो पर अब मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां एक तरफ कुछ लोग वीडियो पर कॉमेंट करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें डांस न करने की नसीहत दे रहे हैं.

‘फूंक ले’ से फिर छाईं निया शर्मा
आपको बता दें कि हाल ही में निया का नया म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ रिलीज हुआ है, जो हर तरफ छाया हुआ है. म्यूजिक वीडियो में एक बार फिर निया का बोल्ड और बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है, जो उनके फैंस के बीच बेहद पसंद किया जा रहा है. टीवी पर तलहका मचाने के बाद निया अब म्यूजिक वीडियोज के जरिए फैंस के बीच खलबली मचा रही हैं.

Source link

Leave a comment