वेलिंगटन: कोरोना वायरस और उसके नए वैरिएंट Omicron के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. इसकी वजह से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. इस बीच Omicron ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की शादी पर ग्रहण लगा दिया है. न्यूजीलैंड में Omicron के बढ़ते मामलों और इसकी वजह से लागू प्रतिबंधों के बीच प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी को टाल दिया है.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैंने अपनी शादी को टाल दिया है. अगर किसी और के साथ भी ऐसा हुआ है तो मेरी हमदर्दी उसके साथ है. हालांकि प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने ये नहीं बताया कि वो आगे कब शादी करेंगी?
जब न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न से पूछा गया कि Omicron की वजह से आपकी शादी कैंसिल हो गई, इसपर आप क्या कहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘यही जिंदगी है.’
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैं दूसरों से अलग नहीं हूं. न्यूजीलैंड में ऐसे हजारों लोग रहते हैं जिनकी जिंदगी पर महामारी ने बहुत बुरा प्रभाव डाला है. इसमें सबसे बुरी बात ये है कि जिन लोगों को हम प्यार करते हैं उनके बीमार होने पर हम उनके साथ नहीं रह पाते हैं.
गौरतलब है कि Omicron के बढ़ते मामलों के मद्देनजर न्यूजीलैंड में कड़े प्रतिबंध लागू हैं. सरकार ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. रेस्टोरेंट, बार, शादी या किसी अन्य समारोह में सिर्फ 100 लोग एक जगह इकट्ठा हो सकते हैं. अगर सभी लोगों ने कोविड वैक्सीन नहीं ली है तो एक जगह केवल 25 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं.
(इनपुट- रॉयटर्स)