ओवैसी- ‘मत नोचो मुसलमान की दाढ़ी’, पात्रा- ‘किसे धमका रहे हो मियां’

कानपुर: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का विवादित वीडियो (Controversial Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें वो जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी पुलिस (UP Police) को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं जो मुसलमानों (Muslims) की दाढ़ी नोच रहे हैं. यूपी में हमेशा सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और देश के प्रधानमंत्री हमेशा मोदी नहीं रहेंगे. मुसलमानों की दाढ़ी मत नोचो. ओवैसी ने यूपी पुलिस से कहा कि जब हालात बदलेंगे तो कौन बचाएगा?

हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मुसलमान वक्त खराब होने की वजह से खामोश जरूर हैं लेकिन याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं. हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे. अल्लाह अपनी ताकत के जरिए तुमको नेस्तनाबूत करेगा, इंशाअल्लाह!

हालात बदलने पर तुम्हे कौन बचाएगा- ओवैसी

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ ओवैसी ने कहा कि हम याद रखेंगे. हालात बदलेंगे. तब तुमको बचाने कौन आएगा? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे और मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे तब कौन आएगा? हम नहीं बोलेंगे याद रखो.

बीजेपी ने ओवैसी पर किया पलटवार

ओवैसी की इस धमकी का बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने जवाब दिया है. संबित पात्रा ने ट्वीट किया, ‘किसे धमका रहे हो मियां? याद रखना जब-जब इस वीर भूमि पर कोई औरंगजेब और बाबर आएगा तब-तब इस मातृभूमि की कोख से कोई ना कोई वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और मोदी-योगी बन खड़ा हो जाएगा. सुनों हम ना डरे थे मुगलों से ना जिन्नावादियों से तो तुमसे क्या खाक डरेंगे!’

गौरतलब है कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं.

Source link

Leave a comment