नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी Z कैटेगरी की सुरक्षा लें.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ओवैसी जनसंपर्क कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. जब उनका काफिला टोल प्लाजा, नेशनल हाईवे-9, थाना- पिलखुआ, जनपद- हापुड़, उत्तर प्रदेश से गुजरा तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं. इस घटना में ओवैसी सुरक्षित बच गए. लेकिन उनके वाहन के निचले हिस्से में गोलियों के तीन निशान दिखाई दिए. इस घटना को तीन गवाहों द्वारा देखा भी गया.
उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में एक एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और अपराधी कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 तहत थाना पिलखुआ, जनपद हापुड़ में पंजीकृत की गई. इसकी विवेचना की जा रही है.
अमित शाह ने कहा कि ओवैसी का जिला हापुड़ में पहले से कोई कार्यक्रम नियत नहीं था और ना ही कोई पूर्व सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भेजी गई थी. ओवैसी घटना के बाद सुरक्षित दिल्ली वापस पहुंच गए. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. विवेचना के क्रम में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनसे दो अनाधिकृत पिस्तौल, प्रत्येक से एक-एक और एक Alto कार की बरामदगी की गई है.
गृह मंत्री ने कहा कि घटनास्थल और वाहन की फॉरेन्सिक टीम द्वारा जांच की जा रही है और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. दोनों अभियुक्तों से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में और सामान्य है. कड़ी सतर्कता भी बरती जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तुरंत ही राज्य सरकार की तरफ से रिपोर्ट प्राप्त की गई है. पहले भी कई मौकों पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के खतरे के आकलन के आधार पर ओवैसी को सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. लेकिन ओवैसी द्वारा सुरक्षा लेने की अनिच्छा के कारण दिल्ली पुलिस और तेलंगाना पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा देने का प्रयास सफल नहीं हो पाया.