दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूज़र्स के प्राइवेसी को सिक्योर करने के लिए लगातार अपने प्लेटफार्म को सुरक्षित कर रहा है. अभी तक आप वॉट्सऐप में अपने लास्ट सीन (last seen) को सभी यूजर्स या फिर उन यूजर्स से छुपाया करते थे, जो कि आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई थर्ड पार्टी ऐप भी आपके वॉट्सऐप एक्टिविटीज पर नजर रखते है, इन्हीं ऐप्स से आपके प्राइवेसी को बचने के लिए वॉट्सऐप ने नया प्राइवेसी अपडेट किया है. वॉट्सऐप टिप्स्टर और वॉट्सऐप के अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने वॉट्सऐप कस्टमर्स सपोर्ट के ईमेल रिस्पांस को शेयर किया है.
ईमेल रिस्पॉन्स में ह कंफर्म किया गया है कि अब आपके ऑनलाइन प्रजेंस को ट्रैक कर पाना उनके लिए जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है या फिर आपने कभी जिससे चैट नहीं किया है, काफी मुश्किल होने वाला है.
कैसे काम करता है नया फीचर
नए अपडेट बिज़नेस अकाउंट पर भी समान रूप से लागु होगा. फिलहाल मार्केट में कई ऐसे एप्लिकेशन है जो आपके वॉट्सऐप ऑनलाइन प्रजेंस को ट्रैक करते है. ये ऐप्स आपके लास्ट सीन को तब भी ट्रैक कर सकते है जब आपने सेटिंग में लास्ट सीन सबके लिए हाईड कर रखा हो.
ये ऐप न सिर्फ आपके ऑनलाइन प्रजेंस को ट्रैक करते है, बल्कि आपके ऑनलाइन प्रजेंस का लॉग भी रखते हैं, ताकि ये लोग वो किसी को भी देख सकें जिन्हें आपके ऑनलाइन प्रजेंस का सर्विलांस करना हो. लेकिन नया अपडेट उन लोगों के लिए वरदान जैसा है जो अपने ऑनलाइन प्रजेंस को सिक्योर रखना चाहते है.
जब तक आप ऐसे ऐप्स को अपने कांटेक्ट लिस्ट में नहीं रखेंगे तब तक ये ऐप्स आपके लास्ट सीन को कभी ट्रैक नहीं कर सकते, हालांकि शेयर किये गए ईमेल से ये पता नहीं चला है कि इसके लिए आपको अपने लास्ट सीन सेटिंग को सभी के लिए हाईड करने के बाद आपका अपना लास्ट सीन या स्टेटस हाईड करता है या नहीं.
इसके अलावा अगर आपने किसी कांटेक्ट के साथ चैटिंग करने के बाद भी उनका लास्ट सीन नहीं देख पा रहे है तो ये इसलिए हो रहा है क्योंकि हो सकता है कि यूजर ने My Contacts Except सेटिंग को एक्टिवेट किया हो. ये सेटिंग अभी बीटा मोड में कुछ आईफोन और एंड्रायड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.