पहले शादीशुदा प्रेमिका को भगाया, फिर किया बेटी का अपहरण, दोस्तों ने भी दिया साथ, जानें- क्राइम की वजह

कवर्धा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण (Kidnapping) के आरोप में एक युवक व उसके एक नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार (Arrest) किया है. घटना में तीन आरोपी शामिल हैं, जिनमें तीसरा आरोपी फरार है. नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज वर्मा को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में उसका साथ देने वाले एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा गया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. मामला कोतवाली थाने के ग्राम जीताटोला का है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जीताटोला की रहने वाली महिला तीन माह पहले अपने प्रेमी सूरज के साथ भाग गई थी. महिला की एक चार साल की बेटी है, जिसे वह अपने पति के पास ही छोड़ दी थी. एक दिन अचानक महिला को अपनी बेटी की याद आई. जिस पर उसने बीते रविवार को अपने प्रेमी को उसे लाने के लिए कहा. प्रेमी सूरज अपने दो साथियों के साथ कवर्धा के जीताटोला गांव आया, जहां तीनों ने पहले रेकी की. इसके बाद बच्ची को बाइक में बिठाकर अपने साथ ले गए.

तलाश के बाद पुलिस से शिकायत
बच्ची के पिता पक्ष ने पहले नाबालिग की तलाश की, लेकिन जब वह कहीं नजर नहीं आई तो उन्होंने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने नाबालिग की मां और उसके प्रेमी पर शंका जाहिर की. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पुलिस ने बच्चे की मां के कब्जे से उसे छुडाया है. वहीं प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कवर्धा एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. फिलहाल महिला के खिलाफ कोई मामला नहीं बनाया गया है. परिजन बच्चे की चिंता कर रहे थे, जिसे सकुशल वापसी होने पर पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है.

आपके शहर से (कवर्धा)

छत्तीसगढ़

  • पहले शादीशुदा प्रेमिका को भगाया, फिर किया बेटी का अपहरण, दोस्तों ने भी दिया साथ, जानें- क्राइम की वजह

     


  • Chhattisgarh के कई जिलों में दिख रहा हेलिकॉप्टर से लटकता दिखा अजीब डिवाइस, अलर्ट जारी

    Chhattisgarh के कई जिलों में दिख रहा हेलिकॉप्टर से लटकता दिखा अजीब डिवाइस, अलर्ट जारी

     


  • चोरी करने गर्ल्स हॉस्टल में घुसे चोर, एक दीवार कूदा तो लोगों ने पकड़ लिया, किया पुलिस के हवाले

    चोरी करने गर्ल्स हॉस्टल में घुसे चोर, एक दीवार कूदा तो लोगों ने पकड़ लिया, किया पुलिस के हवाले

     


  • जीजा ने 3 साथियों के साथ मिलकर साली के साथ किया गैंगरेप, FIR

    जीजा ने 3 साथियों के साथ मिलकर साली के साथ किया गैंगरेप, FIR

     


  • Madhya Pradesh News: मंडला में ट्रक-कार में भिड़ंत, कवर्धा के 4 लोगों की मौके पर मौत

    Madhya Pradesh News: मंडला में ट्रक-कार में भिड़ंत, कवर्धा के 4 लोगों की मौके पर मौत

     


  • Chhattisgarh News: 5 जिलों के एसपी हटाए गए, कवर्धा SP मोहित गर्ग पर भी गिरी गाज

    Chhattisgarh News: 5 जिलों के एसपी हटाए गए, कवर्धा SP मोहित गर्ग पर भी गिरी गाज

     


  • कवर्धा विवाद से जुड़े BJP नेता विजय शर्मा जेल से रिहा, बोले- मेरा एनकाउंटर करना चाहती थी पुलिस

    कवर्धा विवाद से जुड़े BJP नेता विजय शर्मा जेल से रिहा, बोले- मेरा एनकाउंटर करना चाहती थी पुलिस

     


  • कवर्धा विवाद: 11 दिन बाद पहुंचे दो कैबिनेट मंत्री, देर से आने के सवाल पर दिया ये जवाब

    कवर्धा विवाद: 11 दिन बाद पहुंचे दो कैबिनेट मंत्री, देर से आने के सवाल पर दिया ये जवाब

     


  • राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सीएम भूपेश को लिखी चिट्ठी, कहा- कवर्धा को शांत कराना बेहद जरूरी

    राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सीएम भूपेश को लिखी चिट्ठी, कहा- कवर्धा को शांत कराना बेहद जरूरी

     


  • कवर्धा विवाद: गांव में असर नहीं, शहर में तनाव बरकरार, कर्फ्यू में 4 घंटे छूट, सुबह 10 से 2 तक खुलेंगे बाजार

    कवर्धा विवाद: गांव में असर नहीं, शहर में तनाव बरकरार, कर्फ्यू में 4 घंटे छूट, सुबह 10 से 2 तक खुलेंगे बाजार

     


  • कवर्धा में विवाद: कबीरधाम समेत राजनांदगांव और बेमेतरा में भी इंटरनेट सेवा बंद, 59 गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी

    कवर्धा में विवाद: कबीरधाम समेत राजनांदगांव और बेमेतरा में भी इंटरनेट सेवा बंद, 59 गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी

     

छत्तीसगढ़

Source link

Leave a comment