संजय लोहानी/सतना: मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रद्द होने से जहां एक ओर पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी हताश और मायूस हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक सरपंच प्रत्याशी खुश हो रहा है और गांव में बैंड-बाजा बजवा रहा है.
पंचायत से एक मजेदार मामला सामने आया
इस पूरे वाकये के दौरान सतना जिले में बिरसिंहपुर की पचली पंचायत से एक मजेदार मामला सामने आया है जहां सरपंच पद के लिए प्रत्याशी रहे उजेनी गांव में रहने वाले कृष्ण प्रकाश गौतम ने चुनाव रद्द होने की खुशी में पूरे गांव में बैंड-बाजा बजवाकर खुशी का इजहार किया है.
बैनर-पोस्टर छपवाने के साथ ही काफी पैसा चुनाव की तैयारियों में खर्च
कृष्ण प्रकाश का चुनाव चिन्ह ताला-चाभी था और उन्होंने बैनर-पोस्टर छपवाने के साथ ही काफी पैसा चुनाव की तैयारियों में लगा दिया था. इनके कार्य से जहां गांव में कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यह मजेदार मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जमानत राशि वापसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई
दूसरी तरफ सरकार द्वारा जमानत राशि वापसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसका कारण की नाहक में ही प्रत्याशियों का काफी पैसा खर्च हो चुका है.