पटना. अगर आप पटना में किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं तो जरा सावधान रहें क्योंकि हो सकता है कि मौका लगते ही कोई शातिर चोर आपका लाखों का सामान या गहने उड़ा ले. दरअसल पटना में शादी समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान शातिर चोरों द्वारा मौका लगते ही आभूषण और सामान गायब करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से पटना के एक बड़े होटल (Patna Hotels) में मेहमान के वेश में आकर चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम देकर खलबली मचा दी है, हालांकि घटना की सारी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गई है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के होटल मौर्या की है. पटना के होटल मौर्या की सुरक्षा और व्यवस्था काफी पुख्ता मानी जाती है लेकिन इसके बावजूद थोड़ी सी असावधानी ने चोरों को एक बड़ा मौका दे दिया. इस घटना के बाद एक तरफ जहां होटल के मैनेजमेंट का पूरा सिस्टम जांच में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन बच्चा गिरोह को खोजने में लगा है. यह पूरी घटना रविवार को होटल मौर्या में सगाई कार्यक्रम के दौरान हुई है.
दरअसल एक 12 साल के बच्चा ने लोगों की मौजूदगी में लेडिज पर्स पर अपना हाथ साफ कर दिया. पर्स में दो लाख के जेवरात, 15 हजार रुपये कैश व उपहार स्वरूप दिया गया लिफाफा भी रखा गया था. मौर्या होटल में अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी मयंक सिन्हा के बड़े भाई हर्षित सिन्हा की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. मयंक सिन्हा ने इस मामले में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हैरानी की बात तो यह है कि चोरी की इस बड़ी वारदात में बच्चे का लाइजनिंग एक शख्स कर रहा था. इस मामले की जानकारी देते हुए मयंक सिन्हा ने बताया कि ग्रे रंग की पर्स मेरी मां के पास था. मां कार्यक्रम में आयी हुई अन्य महिलाओं के साथ बात कर रही थीं और टेबल पर पर्स रख सगाई कार्यक्रम देख रही थीं. मां के ठीक पीछे लाइजनिंग करने वाला शख्स महिलाओं को वहां से हटने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही वहां से एक दो महिलाएं उठीं तो एक 12 से 13 साल का बच्चा जो ब्लू रंग का सूट पहना था पर्स के पास खड़ा हुआ.
इसके बाद लाइजनिंग करने वाले शख्स ने पर्स उठाने का इशारा दिया और बाहर निकल गया. इशारा मिलते ही बच्चे ने बड़े ही आसानी से महिलाओं के बीच से उस पर्स को उठाया और गेट के बाहर चला गया. घटना की सही तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पटना पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले बच्चा गिरोह के सदस्य और लाइजनिंग करने वाले शख्स को पकड़ने में जुटी है.
यह घटना सबक है वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले लोगों के लिए क्योंकि कम्युनिटी हॉल और होटलों में हाल के महीनों में राजधानी पटना में इस तरह की घटनाएं बहुत ज्यादा हुई है. इसके पहले भी राजधानी पटना में गोपालपुर और राजीवनगर में बैक टू बैक दो चोरी हुई थी इसके बाद बुद्धा कॉलोनी और अब गांधी मैदान थाना क्षेत्र के नामचीन फाइव स्टार होटल मौर्या में ऐसी घटना घटी है.