इम्फाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार को) एक दिन के दौरे पर पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर गए हैं. पीएम मोदी ने मणिपुर में 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा के 22 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इम्फाल में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज एयरपोर्ट से यहां आया तो पूरे रास्ते लगभग आठ किलोमीटर की ह्यूमन वॉल देखी. आप लोगों का प्यार मैं कभी भूल नहीं सकता. अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले 50 साल पूरे हो जाएंगे.