नई दिल्ली. अगर आप सस्ते में फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. देश की जानी-मानी कंपनी पेटीएम फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. पेटीएम (Paytm) ने इस डिस्काउंट ऑफर के तहत सशस्त्र बलों के कर्मियों (armed forces personnel), छात्रों (Students) और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को स्पेशल डिस्काउंटेड फेयर देने की बात कही है.
15-50% प्रतिशत तक मिलेगा डिस्काउंट
Paytm इस ऑफर में आर्म्ड फोर्स, स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन कैटेगरी के यात्रियों के लिए खास किराया ऑफर कर रहा है. इसमें 15-50% प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे पैसेंजर सिर्फ अपनी डिटेल्स डालने के बाद फ्लाइट सर्च कर सकते हैं और लागू ऑफर सर्च कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये ऑफर इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एयरएशिया में बुकिंग के लिए लागू होगा.
Special fares for Armed Forces, Students and Senior Citizens launched on Paytm.
Read up and book now!— Paytm Travel ()
स्टूडेंट को मिलेगा ये ऑफर
Paytm के इस खास ऑफर के तहत स्टूडेंट 10 किलोग्राम तक के एक्स्ट्रा सामान ले जाने का भी बेनिफिट ले सकते हैं. इसके साथ ही इस ऑफर में फ्लैट 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. ये खास ऑफर पेटीएम और बैंकों की तरफ से पहले से मौजूद उपलब्ध ऑफर्स के अलावा दिए जा रहे हैं. इस खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पेमेंट के दौरान एक प्रोमोकोड YOLO डालना होगा. पेटीएम ने इस ऑफर को 10+10 ऑफर नाम दिया है.
सीनियर सिटीजन को होगा ये फायदा
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, यानी आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है, तो Paytm की तरफ से आपको फ्लैट 300 रुपये कैशबैक और एयरलाइन की तरफ से 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. इस खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पेमेंट के दौरान एक प्रोमोकोड SENIOR डालना होगा.
आर्म्ड फोर्स के लिए ऑफर
अगर आर्म्ड फोर्स के कोई कर्मचारी-अधिकारी पेटीएम के जरिए फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो उन्हें बुकिंग पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा एयरलाइन की तरफ से भी 15 प्रतिशत तक का एकस्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे पैसेंजर को फ्लाइट टिकट बुक करते समय ऑनलाइन पेमेंट के समय एक प्रोमोकोड JAI HIND डालना होगा.