PHOTOS: सोनू सूद ने शुरू की ‘MTV Roadies 18’ की शूटिंग, सामने आया फर्स्ट लुक


सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों साउथ अफ्रीका में ‘एमटीवी रोडीज’ के सीजन 18 (MTV Roadies 18) की शूटिंग में बिजी हैं. एमटीवी इंडिया ने सोमवार को रियलिटी शो के सेट से सोनू सूद की पहली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. बॉलीवुड एक्टर ने शो के होस्ट के तौर पर रणविजय सिंह की जगह ली है. एक इंटरव्यू में, रणविजय ने बताया था कि वे कैसे इस शो के कंसिस्टेंट मेंबर बने रहे थे.

ईटी टाइम्स से बात करते हुए, रणविजय ने बताया था कि वे साउथ अफ्रीका में कोविड-19, डेट्स की दिक्कत और शूटिंग की वजह से अगले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि एमटीवी शो से बाहर निकलने के पीछे कोई ‘मसाला’ नहीं है. रणविजय के अलावा, रोडीज के अगले सीजन में मेंटर नेहा धूपिया, निखिल चिनपा, रफ्तार और प्रिंस नरूला भी नहीं होंगे.

18 सालों से शो से जुड़े थे रणविजय सिंह
निखिल चिनपा ने इंडियनएक्सप्रेस.कॉम से बातचीत के दौरान कहा था, ‘मैं वाकई में उस माहौल, चैलेंज और अपने साथियों और क्रू मेंबर्स के साथ बातचीत को मिस कर रहा हूं जो मेरे परिवार की तरह हैं.’ दूसरी ओर, रफ्तार ने कहा कि सोनू सूद शो में एक नयापन लाएंगे. मैं टीम को नए सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि, रणविजय भाई की 18 साल की लिगेसी को कोई भी नहीं नकार सकता.’

सोनू सूद ने ‘एमटीवी रोडीज 18’ की शूटिंग शुरू कर दी है.

सोनू सूद: नया सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है
सोनू सूद ने इस साल की शुरुआत में ‘रोडीज सीजन 18’ का हिस्सा बनने के बारे में बताया था. उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा था, ‘एमटीवी रोडीज युवाओं के इमोशंस को बयां करता है जो अपनी सीमाओं को चुनौती देने का साहस रखते हैं. नया सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है.’

Sonu Sood, MTV Roadies 18, Sonu Sood MTV Roadies, MTV Roadies Season 18, Sonu Sood MTV Roadies Shooting, Sonu Sood Photos, Rannvijay Singha, Neha Dhupia, Prince Narula, Nikhil Chinapa, Raftaar, सोनू सूद, एमटीवी रोडीज 18, MTV Roadies Shooting Start

सोनू सूद शूटिंग के चलते साउथ अफ्रीका में हैं.

सोनू सूद शो को लेकर हैं काफी रोमांचित
सोनू सूद आगे कहते हैं, ‘यह सीजन दर्शकों को हैरान कर देगा. यह शो मुझे हर कदम पर अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. मैं अगले सीजन को होस्ट करने और कंटेस्टेंट को साउथ अफ्रीका ले जाने की वजह से रोमांचित हूं.’

Tags: Sonu sood



Source link

Leave a comment