चंडीगढ़: पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. 14 फरवरी को एक चरण में होने वाली वोटिंग के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपनी पहली लिस्ट फाइनल कर ली है.
पहली लिस्ट में 80 उम्मीदवारों की घोषणा संभव
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज (13 जनवरी) यानी लोहड़ी के पावन दिन कांग्रेस देर शाम पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. पहली सूची मे लगभग 80 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा संभावित है.
राज्य सभा सांसदों को लड़ाया जा सकता है चुनाव
कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पार्टी पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में कुछ राज्य सभा सांसदों को उतार सकती है और उन्हें चुनाव लड़ाया जा सकता है.
पंजाब में 14 फरवरी को एक चरण में होगी वोटिंग
बता दें कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और पंजाब में विधान सभा की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.