राज्य सभा LIVE- कोरोना काल में देश की कोशिशों की दुनिया में तारीफ: PM मोदी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में जवाब दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश को नई दिशा देने के लिए कई प्रयास किए हैं. जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं.

कोरोना महामारी के दौरान एक जुट हुआ देश

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स ने जिस एकजुटता के साथ लगातार मानवता की सेवा की उसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. कोरोना काल में उनकी सरकार ने लाखों घरों में कोई भूखा न सोए इसका ध्यान रखा.

पक्का घर देने के वादे पर चलते रहे: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में देश को मजबूती देने के साथ उनकी सरकार ने देश के गरीबों को पक्का मकान देने की अपनी मुहिम को कमजोर नहीं पड़ने दिया. इस दौरान जितने भी पात्रों को वो मकान मिले आज उनके दम पर उन लोगों को भी लखपति कहा जा सकता है.

’80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन’

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन देकर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है.

पूर्व PM की कविता की याद

पीएम मोदी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लिखा था व्याप्त हुआ बर्बर अंधियारा, किंतु चीर कर तम की छाती तो चमका हिंदुस्थान हमारा. शत-शत आघातों को सहकर जीवित हिंदुस्थान हमारा. जग के मस्तक पर रोली सा शोभित हिंदुस्थान हमारा. इन पंक्तियों को पढ़ते हुए PM ने कहा कि अटल जी के शब्द आज के इस कालखंड में भारत के सामर्थय का परिचय कराते हैं

Source link

Leave a comment