RIMS: लालू के दरबार पर रोक, इस दिन केवल 3 लोगों को मिलेगी अनुमति

रांचीः रांची के RIMS में भर्ती राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के अस्पताल वार्ड में दरबार लगाने की खबरों के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जेल प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपना लिया है. उनके दरबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. अब सिर्फ शनिवार को लालू यादव की सहमति से ही उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी.

अब रोजाना नहीं मिल पाएंगे लोग

बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि 15 फरवरी को चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में इलाज के लिए भर्ती लालू प्रसाद यादव लगातार अपने वार्ड में दरबार लगा रहे थे, जिसे देखते हुए उनसे मिलने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

शनिवार को केवल 3 लोगों को मिलेगी अनुमति

उन्होंने बताया कि अब सिर्फ 3 लोगों को ही लालू यादव की सहमति से केवल शनिवार को उनसे मुलाकात करने की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले लालू प्रसाद से लोगों के बेरोकटोक मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जेल प्रशासन और RIMS की भारी किरकिरी हुई थी.

चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत करेगी सुनवाई

चारा घोटाला मामले में लालू यादव की सजा पर विशेष सीबीआई अदालत यहां 21 फरवरी को सुनवाई करेगी. इस बीच, रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अधीक्षक हामिद अख्तर की ओर से शुक्रवार को बयान भी जारी किया गया कि लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है.

(इनपुट-भाषा)

Source link

Leave a comment