रिवीलिंग टॉप में डिनर डेट पर स्पॉट हुईं नेहा भसीन, कैमरा देखते ही दिए पोज

नई दिल्ली:  ‘बिग बॉस ओटीटी’ में जबरदस्त गेम प्लान के अलावा अपनी बोल्ड ड्रेस की वजह से जानी मानी सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) हमेशा ही सुर्खियों में रहीं. यहां तक कि नेहा जब ‘बिग बॉस 15’ में आईं तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि बाहर उन्हें कई बातें सुनने को मिलीं. लेकिन हाल में नेहा ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट के साथ बेहद रिवीलिंग ड्रेस में स्पॉट की गईं.

स्कर्ट के साथ पहना बोल्ड टॉप

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) से हाल ही में राजीव अदतिया (Rajiv Adatia) बेघर हुए हैं. शो से बाहर आते ही नेहा के साथ राजीव डिनर डेट पर गए. जहां पर नेहा भसीन इतनी ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंचीं कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बिना ब्रा के पहना टॉप

सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने टॉप के साथ ब्रा नहीं पहनी है. इस बेहद बोल्ड टॉप के साथ नेहा चमकती हुई नीले रंग की स्कर्ट पहने दिखाई दीं. नेहा जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो लोगों की निगाहें उनके रिवीलिंग टॉप पर अटक गईं.

राजीव के साथ भी खिंचवाई तस्वीर

नेहा भसीन वीडियो में कार से नीचे उतरते हुए नजर आईं. जैसे ही वो कार से नीचे उतरीं तो पहले जमकर पोज दिए. इसके बाद राजीव से मिली और उनके साथ भी फोटो खिंचवाई.

‘बिग बॉस ओटीटी’ में भई लगाया था बोल्डनेस का तड़का 

नेहा भसीन ‘बिग बॉस ओटीटी ‘में भी नजर आई थीं. इस शो में नेहा गेम प्लान के अलावा बोल्ड कपड़ों और प्रतीक सहजपाल से नजदीकियों की वजह से चर्चा में रहीं. शो में प्रतीक और नेहा बार बार कहते दिखे कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन बार-बार इन दोनों की दोस्ती पर सवाल खड़े होते रहे. हालांकि जब नेहा ‘बिग बॉस सीजन 15’ में बतौर वाइल्ड कार्ड आई थीं तो उन्होंने  प्रतीक से दूरी बनाकर रखी. यहां तक कि दोनों का झगड़ा भी हुआ. नेहा ज्यादा दिन नहीं टिकी और शो से बाहर चली गई थीं.

Source link

Leave a comment