RJD नेता को शूटर्स ने खदेड़कर मारी गोली, बाइक छोड़कर भागे तो बची जान

समस्तीपुर. बड़ी खबर समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र से है जहां अपराधियों ने एक बार फिर से एक राजद नेता को गोली मारी (Firing On RJD Leader) है. जख्मी राजद नेता का इलाज गंभीर हालत में समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजुरी मठ से बांकीपुर जाने वाली सड़क की है जहां बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों (Goons) ने इस घटना को अंजाम दिया और बाइक सवार राजद नेता को निशाना बनाते हुए गोली मारकर जख्मी कर दिया.

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में जख्मी राजद नेता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी आरजेडी नेता की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया वार्ड छह निवासी 60 वर्षीय नंदकिशोर राय के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वारिसनगर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी आरजेडी नेता नंदकिशोर राय बुधवार शाम ग्रामीण हाट से रघुनाथपुर गांव स्थित अपने बहन के घर जा रहे थे. इसी क्रम खजुरी मठ से बाकीपुर जाने वाले ग्रामीण सङक में सुनसान स्थल पर घात लगाए बदमाशों ने नंदकिशोर को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

जान बचाने के वो बाइक छोड़कर गांव की ओर भागने लगे जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी. उनका पीछा कर रहे अपराधी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी को लेकर शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जख्मी के दाएं पैर और हाथ में गोली लगी है. कल्याणपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी अपराधी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

आपके शहर से (समस्तीपुर)

समस्तीपुर

  • नीतीश सरकार का बड़ा फैसला एक साथ हटाए गए गया के IG-SSP, 10 डीएसपी भी बदले

     


  • RJD नेता को शूटर्स ने खदेड़कर मारी गोली, बाइक छोड़कर भागे तो बची जान

    RJD नेता को शूटर्स ने खदेड़कर मारी गोली, बाइक छोड़कर भागे तो बची जान

     


  • बिहार में हो रहा विराट रामायण मंदिर निर्माण, प्रदेश के सबसे बड़े मंदिर में होगी कई खासियतें

    बिहार में हो रहा विराट रामायण मंदिर निर्माण, प्रदेश के सबसे बड़े मंदिर में होगी कई खासियतें

     


  • गया: लूटपाट में नाकाम रहने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी समेत 2 लोगों को गोली मारी

    गया: लूटपाट में नाकाम रहने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी समेत 2 लोगों को गोली मारी

     


  • मोतिहारी परीक्षा केंद्र में जल रही यह रोशनी है हकीकत में एक छल लोगों..., जानें माजरा - देखें Video

    मोतिहारी परीक्षा केंद्र में जल रही यह रोशनी है हकीकत में एक छल लोगों…, जानें माजरा – देखें Video

     


  • पटना रिमांड होम केस: हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, पुलिस-समाज कल्याण विभाग को लगाई फटकार

    पटना रिमांड होम केस: हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, पुलिस-समाज कल्याण विभाग को लगाई फटकार

     


  • पटना: महिला रिमांड होम से फरार युवती ने वीडियो बना कर उजागर किया 'काला सच', मचा हड़कंप

    पटना: महिला रिमांड होम से फरार युवती ने वीडियो बना कर उजागर किया ‘काला सच’, मचा हड़कंप

     


  • NTPC रिजल्ट मामला: पटना पहुंची RRB की हाई पावर कमेटी ने छात्रों से की फेस-टू-फेस मुलाकात

    NTPC रिजल्ट मामला: पटना पहुंची RRB की हाई पावर कमेटी ने छात्रों से की फेस-टू-फेस मुलाकात

     


  • Bihar MLC Election: NDA खत्म होने का दावा करने वाले मुकेश सहनी का यू-टर्न, CM नीतीश को लिखा पत्र

    Bihar MLC Election: NDA खत्म होने का दावा करने वाले मुकेश सहनी का यू-टर्न, CM नीतीश को लिखा पत्र

     


  • गोपालगंज: प्रेम प्रसंग में लड़की से मिला धोखा, आहत प्रेमी ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

    गोपालगंज: प्रेम प्रसंग में लड़की से मिला धोखा, आहत प्रेमी ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

     


  • नहीं समझ पाई प्रेमी की नीयत, किशोरी पहुंचा दी गई कोठे पर, महीनों होता रहा शोषण

    नहीं समझ पाई प्रेमी की नीयत, किशोरी पहुंचा दी गई कोठे पर, महीनों होता रहा शोषण

     

समस्तीपुर

Source link

Leave a comment