समस्तीपुर. बड़ी खबर समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र से है जहां अपराधियों ने एक बार फिर से एक राजद नेता को गोली मारी (Firing On RJD Leader) है. जख्मी राजद नेता का इलाज गंभीर हालत में समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजुरी मठ से बांकीपुर जाने वाली सड़क की है जहां बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों (Goons) ने इस घटना को अंजाम दिया और बाइक सवार राजद नेता को निशाना बनाते हुए गोली मारकर जख्मी कर दिया.
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में जख्मी राजद नेता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी आरजेडी नेता की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया वार्ड छह निवासी 60 वर्षीय नंदकिशोर राय के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वारिसनगर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी आरजेडी नेता नंदकिशोर राय बुधवार शाम ग्रामीण हाट से रघुनाथपुर गांव स्थित अपने बहन के घर जा रहे थे. इसी क्रम खजुरी मठ से बाकीपुर जाने वाले ग्रामीण सङक में सुनसान स्थल पर घात लगाए बदमाशों ने नंदकिशोर को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
जान बचाने के वो बाइक छोड़कर गांव की ओर भागने लगे जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी. उनका पीछा कर रहे अपराधी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी को लेकर शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जख्मी के दाएं पैर और हाथ में गोली लगी है. कल्याणपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी अपराधी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.