Robbery in Patna: कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट फर्म में बंदूक की नोक पर लाखों की डकैती

पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराध बेलगाम होता जा रहा है. अपराधी बेखौफ लूट अैर मर्डर की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार रात को भी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में डकैती (Patna Robbery) की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. आठ की संख्‍या में आए डकैतों ने एक निजी कंपनी में बंदूक की नोक पर लाखों रुपये लूट लिए. डकैती की इस घटना को उस वक्‍त अंजाम दिया गया, जब कोरोना कर्फ्यू लागू होने के कारण पुलिस सड़कों पर गश्‍ती कर रही थी. अपराधियों के हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीघा क्षेत्र में 4 दिनों में लूट की यह दूसरी घटना है. निजी कंपनी में लूटकांड से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है.

प्रदेश की राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र इलाके में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, 8 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कार्यालय में उस वक्त धावा बोल दिया जब सभी कर्मचारी दिन भर की हुई आमदनी का लेखा-जोखा कर रहे थे. अपराधी कैश काउंटर के अंदर घुसे और पिस्टल की नोक पर वहां बैठे सभी कर्मियों को कब्‍जे में कर लिया. इस दौरान जब एक कर्मचारी ने विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने पिस्टल से उनका सिर फोड़ दिया. नकाबपोश अपराधी 12 लाख रुपए लूटने के बाद आराम से चलते बने.

 CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
डकैती की घटना के बाद मौके पर पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो और सिटी SP राहुल अंबरीश पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसएसपी एमएस ढिल्लो न्यूज़ 18 को बताया कि कंपनी वालों ने कैश गिनने से पहले कैश काउंटर का दरवाजा बंद नहीं किया था. दरवाजा खुला था और कर्मचारी नगदी गिनने में लगे थे. एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.

कर्फ्यू के दौरान डकैती
अपराधियों ने डकैती की इस बड़ी वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब शाम 8:00 बजे पटना में सभी दुकानें बंद हो जाती हैं और पुलिस सड़कों पर गश्ती देने लगती है. इसके बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. दीघा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले दीघा हाट के पास मुरादाबाद के एक मूंगफली कारोबारी को अपराधियों ने लूटपाट की घटना के दौरान ही गोली मार दी थी. दीघा थाने की पुलिस अभी इस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि 4 दिनों के अंदर ही अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे दी है.

आपके शहर से (पटना)

Source link

Leave a comment