नई दिल्ली: रोनित रॉय (Ronit Roy) लंबे समय से किसी टीवी शो रेगुलर करते नजर नहीं आए हैं. उन्होंने टीवी में लंबे समय तक काम किया और इसके बाद टू स्टेट्स (Two States), काबिल (Kaabil) समेत कई फिल्मों में शानदार अभिनय से अपनी अभिनय का लोहा मनवाया. इसके अलावा वेब सीरिज होस्टेजेस (Hostages) में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया. लेकिन पिछले कुछ समय से वो टीवी से खासकर दूरी बनाए हुए हैं और इसका कारण है कि वो एक कलाकार के तौर पर असंतुष्ट नहीं महसूस करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए छोटे पर्दे पर कुछ नहीं हो रहा है. कोविड-19 के पहले मुझे कुछ ऑफर्स टीवी इंडस्ट्री से मिले लेकिन कुछ भी दिलचस्प नहीं था. कुछ समय पहले मैंने ‘शक्ति- अस्तित्व एक एहसास की’ भी किया था. वो रोल क्या था और कहां चला गया. ऐसा इसलिए क्योंकि सीरियल की भाषा अलग होती है. संतुष्टि तो दूर की बात है, आप उस काम को करने के बाद बहुत असंतुष्ट महसूस करते हैं.’
इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि टीवी के अपने कुछ सीमाएं हैं. उन्हें उसी स्पेस में काम करना पड़ता है जिसकी वजह से एक जैसे कंटेट आते हैं और ये रिपीट होते हैं. रोनित रॉय ने आगे कहा, ‘ये आगे चलकर काफी फ्रस्टेटिंग हो जाता है.’ आपको बता दें कि रोनित रॉय कसौटी जिंदगी में ऋषभ बजाज और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर वीरानी के किरदार में नजर आ चुके हैं.
रोनित राय ने कहा, ‘मैं कुछ टीवी प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहा हूं लेकिन समस्या ये है कि अगर मुझे एक्साइटमेंट नहीं होती है तो घर के बाद निकलने में मुझे दिक्कत होती है.’ उन्होंने कहा कि एक ड्राइविंग फोर्स होना चाहिए रोल में जिसकी वजह से घर से निकलकर काम पर जाने का मन करे.
रोनित रॉय ने इसलिए डिजिटल मीडियम को एक्सप्लोर किया. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘कहने को हमसफर है’, ‘होस्टेजेस’, ‘सात कदम’ और ‘कैंडी’ में नजर आए. रोनित रॉय कहते हैं, ‘और अच्छा करने की भूख हमेशा रहती है. एक अच्छा काम किया और लोगों को पसंद आया. ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है. लेकिन मैं उससे भी आगे बढ़ना चाहता हूं. कुछ अच्छे किरदार करने के मामले में मैं लालची और भूखा हूं.’पढ़ें Source link