हरदोई जगदीशपुर के आगे नेवादा तिराहे पर साईकिल और मोटरसाईकिल की गंभीर रूप से टक्कर हुई। साईकिल सवार बकौरा के रहने वाले थे जिनका उम्र लगभग 50 साल है।उनको बहुत ज्यादा चोट आई है नाक में चोट लगने के कारण बहुत ज्यादा खून बह गया है जिससे उनकी हालत बहुत गंभीर है ,वही बाईक पर 3 लोग थे।जिनमे दो लोगों को मामूली चोट आई जबकि बाईक चालक को गंभीर चोटे आई हैं वह गंभीर रूप से घायल है
सूत्रों के मुताबिक साईकिल सवार जगदीशपुर बाजार से आ रहा था और मोटरसाईकिल भी उधर से ही आ रही थी ।मोटरसाइकिल तेज होने के कारण जब साईकिल वाले ने साईकिल को नेवादा तिराहे पर मोड़ने वाला ही था, तब तक बाइक ने साईकिल को टक्कर मार दी। मौके पर लोग थे तो उन्होंने उन सबको उठाया और वाहनों को रोड़ से साइड में किया।और एंबुलेंस को कॉल करके उनको हरदोई जिला अस्पताल भिजवाया ।