सलमान की खास दोस्त यूलिया के साथ बीच सड़क हुई ऐसी हरकत, वीडियो देख रह जाएंगे सन्न!

नई दिल्ली: Salman Khan के खास दोस्तों की बात करें तो सबसे पहला नंबर यूलिया वंतूर का आता है. जिन्हें लेकर ये भी माना जा रहा था कि वो सलमान की कथित गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं लेकिन सलमान और यूलिया की तरफ से यह बात कभी भी नहीं कबूली गई. इस बीच यूलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कुछ लड़कियां परेशान करती नजर आ रही हैं.

यूलिया को किया परेशान

लोगों की गाड़ी के पीछे सामान बेचने वाले बच्चों का दौड़ना नई बात नहीं है. इस बार सलमान खान (Salman Khan) की दोस्त यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ऐसी ही लड़कियों के चक्कर में फंस गईं. उनकी गाड़ी के पीछे  कुछ लड़कियां लग गईं और उन्हें टिशू बेचने की कोशिश करने लगीं. यूलिया कुछ समझ नहीं पा रही थीं तब तक उनके ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. ज्यादातर लोग यूलिया की तरफ हैं और बेचने वालों को गलत बता रहे हैं.

टिशू बेचने की कोशिश कर रहे थे लोग

यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूलिया कार के अंदर हैं और कुछ लड़कियां उन्हें टिशू बेचने की कोशिश कर रही हैं. लड़कियां बोल रही हैं, दीदी हम नहीं थे. जिस पर वीडियो देखने वाले एक फॉलोअर ने कयास लगाया है कि शायद यूलिया (Iulia Vantur) पहले किसी पैसे दे चुकी होंगी. फिर से इन लड़कियों को देखकर कन्फ्यूज हो रही हैं.

यूलिया के ड्राइवर ने भगा ली गाड़ी

वहीं लड़कियां गाड़ी के शीशे से अंदर हाथ डालकर जबरदस्ती करने की कोशिश करती दिख रही हैं. इसी बीच यूलिया (Iulia Vantur) का ड्राइवर गाड़ी भगा देता है फिर भी वे गाड़ी को पकड़कर कुछ देर दौड़ती दिखती हैं. वीडियो देखकर लोग लड़कियों की ही गलती बता रहे हैं. उन लड़कियों को इस तरह देखकर यूलिया का रिएक्शन देखने लायक था

सलमान के साथ दिखती हैं यूलिया

रोमानिया की मॉडल यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड हैं. दोनों की रिश्ते और शादी की खबरें कई बार मीडिया में आ चुकी हैं. यूलिया सलमान खान (Salman Khan) के फैमिली फंक्शंस में हमेशा देखी जाती हैं. वहीं सलमान के साथ खास इवेंट्स पर भी मौजूद रहती हैं.

Source link

Leave a comment