नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस (PM Narendra Modi on Constitution Day) के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में बोलते हुए बाबा अंबेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद और महात्मा गांधी समेत जैसे दुरंदेशी महानुभावों को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि कभी इसी पवित्र जगह पर महीनों तक कुछ लोगों ने भारत के कुशल भविष्य के लिए मंथन किया था. आज ही के दिन आतंकी घटना को भी अंजाम दिया गया था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दे दिया था. आजादी के आंदोलन में जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया, उन सबको भी नमन करने का हूं.
बलिदानियों को भी आदरपूर्वक नमन: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘आज 26/11 हमारे लिए एक ऐसा दुखद दिवस है, जब देश के दुश्मनों ने देश के भीतर आकर मुंबई में आतंकवादी घटना को अंजाम दिया. भारत के अनेक वीर जवानों ने आतंकवादियों से लोहा लेते-लेते अपने आप को समर्पित कर दिया. मैं आज 26/11 को उन सभी बलिदानियों को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं.’
संविधान हजारों सालों की परंपरा: पीएम
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा संविधान ये सिर्फ अनेक धाराओं का संग्रह नहीं है, हमारा संविधान सहस्त्रों वर्ष की महान परंपरा, अखंड धारा उस धारा की आधुनिक अभिव्यक्ति है. इस संविधान दिवस को इसलिए भी मनाना चाहिए, क्योंकि हमारा जो रास्ता है, वह सही है या नहीं है, इसका मूल्यांकन करने के लिए मनाना चाहिए.’