नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Coldwave in North India) जारी है और आने वाले कुछ दिनों तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है. इसके साथ ही कई राज्यों में होने वाली बारिश (Rain) मुसीबत बढ़ाएगी. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और देश के कई हिस्सों में बारिश (Rainfall) का अनुमान जताया है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. स्काईमेट के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान से सटे पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. ऐसे में आज (3 फरवरी) दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने कश्मीर में अगले दो दिनों में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है.
इन राज्यों में तापमान में आएगी गिरावट
बारिश और बर्फीली हवाओं की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी. स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
फरवरी में सामान्य से कम रहेगा तापमान
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फरवरी में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से कम तापमान रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा, ‘फरवरी 2022 में पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से को छोड़कर, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं, देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान दर्ज जा सकता है.’
कश्मीर में फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना
कश्मीर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है और मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार को शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया है जो पिछली रात के 1.8 डिग्री सेल्सियस तापमान से चार डिग्री कम है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दो दिनों के लिए और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)