नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल नागाल (Rahul Nagal) के साथ शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए और इंटरनेट पर लोगों ने श्रद्धा को ‘द हैप्पी ब्राइड’ टैग दिया. अब श्रद्धा ने शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
श्रद्धा आर्या की पति के साथ तस्वीरें वायरल
फोटोज में श्रद्धा आर्या काफी खुशमिजाज नजर आ रही हैं. तस्वीरों में आप श्रद्धा (Shraddha Arya) को राहुल का हाथ थामकर चलते, उन्हें गले लगाते और उनके साथ डांस करते हुए देख सकते हैं. श्रद्धा (Shraddha Arya) खुशी के मारे अपनी चुन्नी हवा में लहरा रही हैं और उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, ‘अगर आपकी शादी हो गई है और अब भी आप खुश हैं तो हाथ उठाइए.’
शादी के बाद पहली बार पति के साथ आईं नजर
इन तस्वीरों के अलावा श्रद्धा (Shraddha Arya) ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें राहुल उनकी उंगली में अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के इन पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज की भी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई इस नई जोड़ी को बधाइयां देता दिखाई दे रहा है.
वायरल हुई थीं श्रद्धा की शादी की तस्वीरें
बता दें कि शादी के दौरान श्रद्धा (Shraddha Arya) का वो वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पति को आवाज देकर कह रही थीं कि राहुल आओ मुझे उठाओ. इसके अलावा उनकी विदाई वाला वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था जिसमें श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) विदाई के वक्त रोती हुई नहीं बल्कि हंसती खिलखिलाती हुई नजर आ रही थीं.