नई दिल्ली: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपने कातिलाना हुस्न से फैंस की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते अक्सर वह सुर्खियों में आ जाती हैं. अब शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अपनी ऐसी फोटो पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. इस तस्वीर को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं.
बिकिनी में फ्लॉन्ट किया फिगर
फोटो में देखा जा सकता है कि शमा (Shama Sikander) थाइलैंड के बीच पर चिल करती नजर आ रही हैं. शमा (Shama Sikander) ने ब्लैक बिकिनी पहनकर अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट किया है. फैंस शमा (Shama Sikander) की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत प्रिंसेस’. दूसरे फैन ने कमेंट किया, ‘बिकिनी बेब’. इसके अलावा यूजर्स शमा के पोस्ट पर फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं.
थाईलैंड की सताई याद
शमा (Shama Sikander) ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में बताया है कि वह थाईलैंड के बीच को बहुत मिस कर रही हैं. शमा (Shama Sikander) को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है. जब भी अपने काम से फ्री होती हैं तो वह ट्रैवल पर निकल जाती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है.
छोटे पर्दे से शुरू किया करियर
शमा (Shama Sikander) ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्हें साल 2003 में सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ (Ye Meri Life Hai) से पहचान मिली. इस शो में उन्होंने पूजा मेहता का किरदार निभाया था, जो हमेशा सलवार-सूट पहने नजर आती थीं. लेकिन, अब उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. कुछ समय पहले कहा गया कि शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. लेकिन, उन्होंने इससे इनकार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, शमा (Shama Sikander) ने बताया था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है. उन्होंने सिर्फ अपने खान-पान में बदलाव किया और मेडिटेशन शुरू किया, जिसका असर चेहरे पर दिख रहा है.