Shamita Shetty ने Shehnaaz Gill के ‘बोरिंग डे’ पर बनाई Reel, कपड़े समेटते हुए बनाई Funny Video


‘बिग बॉस 15’ की फाइनलिस्ट रहीं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रूटीन लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. उन्होंने कुछ देर पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बिग बॉस फेम शहनाज गिल के ‘बोरिंग डे’ (Shehnaaz Gill Boring Day Song) गाने पर रील बनाई हैं. इसमें वह वह फनी एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं. शमिता के एक्सप्रेशन फैंस का दिल जीत रहे हैं. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है.

शमिता शेट्टी ने ‘बोरिंग डे’ (Shamita Shett Boring Day Video) पर जो वीडियो बनाया है, उसकी शुरुआत शमिता के उठने से होती है. वह एक पीले रंग की चुन्नी ओढ़ कर लेटी हैं और बोरिंग डे गाते हुए उठती हैं. उनके पीछे एक हाउस हेल्पर दिख रही हैं, जो कपड़ों की तह लगाते हुए दिख रही हैं. इसमें शमिता के साथ दो अन्य महिलाएं भी दिख रही हैं, जो आपस में खेलती हैं.

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Video) दोनों को खेलता देख मायूस होती हैं. फिर वह एक पपी के साथ सोफे पर लेटे हुए दिखाई देती हैं. वीडियो से पता चलता है कि शमिता बिग बॉस से बाहर आने के बाद से बोर हो रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एलेक्सा, प्ल सच ए बोरिंग डे.” इसके साथ ही उन्होंने उबासी वाला स्माइली और विक्ट्री साइन वाला इमोजी भी एड किया है.

Pratik Sehajpal और Niti Taylor का ‘नैना मेरे’ सॉन्ग रिलीज, प्यार के मौसम में दोनों के बीच दिखी रोमांटिक केमेस्ट्री

यशराज मुखाते ने कंपोज किया था गाना

बता दें कि ‘बोरिंग डे’ का डायलॉग शहनाज गिल ने ‘बिग बॉस 13’ में बोला था. जिसके बाद म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते ने इसे म्यूजिक की शक्ल में पेश किया था, जोकि काफी तेजी से वायरल हुआ था. कई लोगों ने इसे इस पर मीम और वीडियो बनाकर शेयर किए थो, काफी पॉपुलर और ट्रेंडिंग हुए थे.

शहनाज गिल और यशराज मुखाते ने साथ किया परफॉर्म

पिछले महीने, शहनाज गिल और यशराज मुखाते ने पहली बार साथ में कंपोज किया. दोनों ने इसमें साथ में परफॉर्म किया था. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Tags: Shamita Shetty





Source link

Leave a comment